DWQA QuestionsCategory: Questionsहरियाणा में निम्नलिखित में से किसे पारंपरिक लोक रंगमंच के जनक के रूप में जाना जाता है ?

(A) बालकराम
(B) लक्ष्मीचं
(C) अली बख्श
(D) अहमद बख्श

Q. एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति से पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है ?

(A) 10 किमी
(B) 22 किमी
(C) 12 किमी
(D) 6 किमी

Q. पूजा, रानी, रोहन, सुरेश, टीना, उमंग, विवेक और विला, आठ दोस्त एक दूसरे की ओर मुख करके एक घेरे में बैठे हैं। विवेक, रानी के दायें से तीसरे और रोहन के बायें से दूसरे स्थान पर है । रानी, टीना के बायें से दूसरी और सुरेश के तुरंत दायें है। उमंग, रानी और टीना के बीच में है। पूजा, रोहन के बायें नहीं है। रोहन के तुरंत दायें कौन बैठा है ?

(A) विवेक
(B) विला
(C) पूजा
(D) सुरेश

Q. शब्द “TOMATO” के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ?

(A) 120
(B) 720
(C) 360
(D) 180

Q. आधार 14 सेमी और ऊँचाई 16 सेमी वाले समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए ।

(A) 96
(B) 112
(C) 224
(D) 56

Q. यदि 0.314/31.4 = 3.14/x, तो X = ?

(A) 0.314
(B) 314
(C) 31.4
(D) 3.14

Q. (2/3, 6/7, 15/8) का HCF ज्ञात कीजिए।

(A) 56
(B) 1/56
(C) 1/168
(D) 1/90

Q. एक बस एक वर्गाकार मैदान के चारों ओर 100, 100, 100, 300 किमी/घंटा की गति से चलती है। मैदान के चारों ओर बस की औसत गति किमी/घंटा में ज्ञात कीजिए।

(A) 200
(B) 120
(C) 150
(D) 240

Q. शुद्ध घी की कीमत ₹210 प्रति किलो है। इसे ₹ 100 प्रति किलो के वनस्पति तेल के साथ मिलाने के बाद, एक दुकानदार मिश्रण को ₹170 प्रति किलो की दर से बेचता है, जिससे 20% का लाभ होता है। वह शुद्ध घी और वनस्पति तेल को किस अनुपात में मिलाता है?

(A) 25:27
(B) 27:25
(C) 25:41
(D) 41:25

Q. ₹20,000 की राशि पर 2 वर्ष बाद 5% प्रति वर्ष की दर से साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच क्या अंतर ( रुपये में) होगा?

(A) 45
(B) 65
(C) 50
(D) 75

Q. किसी समांतर श्रेढ़ी में तीन संख्याओं का योग 9 है और उनका गुणनफल 15 है। मध्य संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 2
(B) 5
(C) 1
(D) 3