(A) बन्डारू दत्तात्रेय
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) सत्यदेव नारायण आर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से किसने सुझावित किया कि समाज धार्मिक उपासना का वास्तविक विषय है ?
(A) निबूर
(B) टायलर
(C) दुर्खीम
(D) पारसन्स
Q. जिस प्रकार ‘शक्ति’ का संबंध ‘निढाल’ से है, ठीक उसी प्रकार दुखी का संबंध से है।
(A) आक्रामक
(B) उदास
(C) अंतर्मुखी
(D) बहिर्मुखी
Q. निम्न प्रश्न में दो अभिकथन दिए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष (I) तथा (II) दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानना है, चाहे असंगत लगे तो भी दिए गए विकल्पों में से अपने उत्तर का चयन करें।
अभिकथन:
I. सभी अश्व कुत्ते हैं।
II. सभी कुत्ते चूहे हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी अश्व चहे हैं।
II. सभी चूहे कुत्ते हैं।
(A) केवल (II) अनुसरण करता है।
(B) न तो (I) न ही (II) अनुसरण करता है।
(C) (I) तथा (II) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) केवल (I) अनुसरण करता है।
Q. विकल्प का चयन करें जो दिए गए संयोजन की दर्पण प्रतिकृति से सर्वाधिक साम्यता रखता है।
JUDGEMENT
(A) TNEMEGDUL
(B) JUDDEMEMT
(C) TN3MEGOUJ
(D) TMMOUL
Q. 8 फरवरी, 2005 को मंगलवार था 3 फरवरी, 2004 को सप्ताह का कौन सा दिवस था ?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) गुरुवार
Q. A, B का भाई है। C, A की माता हैI D, C का पिता है। B, D की पौत्री है। B, F से किस प्रकार संबंधित है जो A का पुत्र है ?
(A) दादी
(B) कजिन
(C) चाची
(D) नीस
Q. सुमित पहले 7 km उत्तर में चला, फिर बायें मुड़कर 10 km चला, फिर से वह अपने बायें मुड़ा और 7 km चला। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(A) 22 km
(B) 10 km
(C) 19 km
(D) 12 km