हरियाणा राज्य के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय का जन्म किस राज्य में हुआ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) केरल

 

Q. किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक क्षमता है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Q. निम्नलिखित में से किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है ?

(A) काकरापार
(B) कैगा
(C) नरोरा
(D) तारापुर

Q. भारत में सर्वाधिक जनजाति कौन सी है?

(A) संथाल
(B) गोंड
(C) कोल
(D) भील

Q. टोड़ा जनजाति मुख्यतः कहाँ निवास करती है?

(A) जम्मू और काश्मीर
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) असम

Q. भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) कोटा
(B) झाँसी
(C) लखनऊ
(D) जयपुर

Q. भारत का बृहत्तम प्राकृतिक बन्दरगाह कौन सा है?

(A) कोचीन
(B) चेन्नई
(C) तूतीकोरिन
(D) मुम्बई

Q. हिन्दी के पश्चात कौन सी भारतीय भाषा विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?

(A) तमिल
(B) बंगाली
(C) मलयालम
(D) तेलगु

Q. भारत के किस राज्य में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक है ?

(A) हरियाणा
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) पंजाब

Q. चार्वाक दार्शनिक प्रणाली

(A) लोकायत प्रणाली भी कहलाती थी।
(B) आस्तिक प्रणाली भी कहलाती थी।
(C) मीमांसा प्रणाली भी कहलाती थी।
(D) वैशेषिक प्रणाली भी कहलाती थी।

Q. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
a. सातवाहन
b. वाकाटक
c. चालुक्य
निम्नलिखित में सही कूट का चयन कीजिए :

(A) b-c-a
(B) c-b-a
(C) c-a-b
(D) a-b-c

Q. मौर्य साम्राज्य के पेशावर के निकट उत्तर-पश्चिम भाग में अशोक के शिलालेख थे:

(A) ब्राह्मी लिपि में
(B) आरमेइक लिपि में
(C) देवनागरी लिपि में
(D) खरोष्ठी लिपि में

Q. कल्हण की “राजतरंगिनी” की तरह एक इतिहास की पुस्तक “गौडवाहो” लिखी थी :

(A) संध्याकारनन्दिन द्वारा
(B) वाकपति द्वारा
(C) बाणभट्ट द्वारा
(D) बिल्हण द्वारा

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago