(A) मुहम्मद नज़ीर तथा अब्दुस्समद
(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद
(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली
(D) मंसूर तथा सैयद अली
Q. 2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?
(A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12
Q. कमला और इलाइची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार हैं?
(A) बूंदी
(B) नाथद्वारा
(C) किशनगढ़
(D) जोधपुर
Q. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी –
(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में
Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (संत)
I. रामानुज
II. माधवाचार्य
III. निम्बार्क
IV. वल्लभाचार्य
सूची-II (सम्प्रदाय)
(A) शुद्धाद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) विशिष्टाद्वैत
(D) द्वैत कूट
(A) I – (C), II – (D), III – (B), IV – (A)
(B) I – (D), II – (C), III – (B), IV – (A)
(C) I – (A), II – (B), III – (C), IV – (D)
(D) I – (C), II – (B), III – (D), IV – (A)
Q. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है –
(A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
Q. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है –
(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर
Q. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया कूट
(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1