इटली ने किस देश को हराकर यूईएफए यूरो-2020 फाइनल जीता?

(1) डेनमार्क
(2) इंग्लैण्ड
(3) जर्मनी
(4) पुर्तगाल

Q. बी.सी.जी. टीका बच्चों को ____ रोग से बचाने हेतु दिया जाता है।

(A) डिफ्थेरिया
(B) टी.बी.
(C) कॉलेरा
(D) मलेरिया

Q. हृदय की पेशियाँ हैं –

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अनैच्छिक और रेखित
(C) रेखित और ऐच्छिक
(D) अरेखित और ऐच्छिक

Q. निम्न में से कौन सी सबसे मीठी शर्करा है ?

(A) माल्टोज़
(B) फ्रक्टोज़
(C) ग्लूकोज़
(D) सुक्रोज़ वैशाली

Q. सूची-1 (महाजनपद) को सूची-II (राजधानी) के साथ सुमेलित करें एवं दिए गए कूटों के आधार पर सही विकल्प चुनें :
(महाजनपद) – (राजधानी)
a. काशी – 1. वैशाली
b. अंग – 2. वाराणसी
c. वज्जि – 3. कौशाम्बी
d. वत्स – 4. चम्पा

(A) 1 3 4 2
(B) 4 3 2 1
(C) 2 4 1 3
(D) 3 4 2 1

Q. इन स्मारकों का उनके निर्माण के कालक्रमानुसार निम्न में से कौन सा क्रम सही है ?
i. ताजमहल
ii. इण्डिया गेट
iii. फतेहपुर सीकरी
iv. आगरा किला

(A) iii, iv, iii
(B) ii, iv, iii,i
(C) iv, iii,i, ii
(D) iii, i, iv, ii

Q. सन ____________ में सती प्रथा का उन्मूलन राजा राममोहन राय की सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि थी।

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1729
(D) 1829

Q. निम्न घटनाओं का सही क्रम क्या है?
1. कैबिनेट मिशन
2. क्रिप्स मिशन
3. लॉर्ड वैवेल प्रस्ताव
4. माउंटबैटन योजना

(A) 1,3,4,2
(B) 4,2,1.3
(C) 2,3,1,4
(D) 3,4,2,1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
1. नागनंदा – हर्ष
2. मुद्राराक्षस-विशाखदत
3. मृच्छकटिकम् – शूद्रक
4. रत्नावली-राजशेखर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4

Q. मुगल शासक जिसने 15 वर्ष निर्वासन में बिताए वह था

(A) जहाँगीर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) अकबर

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago