किसी भी क्लब में परिणाम वाचक विशेषण का प्रयोग हुआ है

(1) प्रणव पांच किलो दूध पी गया
(2) प्रणव पाँच किलो केले खा गया
(3) प्रणव पांचवी कक्षा में पढ़ता है
(4) प्रणव कुछ बच्चे के साथ खेल रहा हैं

 

Q. बालक के शरीर में होने वाले लैंगिक परिवर्तन, विकास की कौन-सी अवस्था में दिखाई देना प्रारम्भ हो जाते हैं ?

(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) पश्च किशोरावस्था
(C) वयस्कावस्था
(D) वयःसंधि काल

Q. ‘संवेगात्मक बुद्धि’ शब्द को सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ?

(A) फ्रेडरिक एवं किर्क
(B) हेनरी एवं पीटर
(C) जॉन एवं क्रॉनबैक
(D) मेयर एवं सलोवे

PART 2-  Hindi/ English

Q. “टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है :

(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) क्रियार्थक संज्ञा

Q. समास विग्रह की दृष्टि से अनुचित विकल्प चुनिए :

(A) मातृभक्ति = माता के लिए भक्ति
(B) वाग्वीर = वाक् (वाणी) में वीर
(C) इन्द्रियजय = इन्द्रियों के लिए जय
(D) जीवदया = जीवों पर दया

Q. वर्णोच्चारण की दृष्टि से. बेमेल चुनिए :

(A) ओ, औ – कंठोष्ठ
(B) व, फ़ – दन्तोष्ठ
(C) द, ध – तालु
(D) ठ, ड – मूर्धा

Q. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) राधा ऊपर नाचती है।
(B) अनिता राधा से मधुर गाती है।
(C) राम बहुत तेज़ चल रहा था।
(D) मोहन आजकल ज़्यादा बोलता है।

Q. किस शब्द में व्यंजन सन्धि का प्रयोग हुआ है ?

(A) वागीश्वर
(B) थातूष्मा
(C) अधमर्ण
(D) पूर्णोपमा

Q. ‘सु’ उपसर्ग-रहित पद चुनिए :

(A) सुषुप्ति
(B) स्वस्थ
(C) स्वल्प
(D) सौष्ठव

Q. किस विकल्प में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) अनुस्वार
(B) अनुषंग
(C) अनुदार
(D) अनुशास्ति

Q. किस विकल्प में नित्य पुंल्लिंग संज्ञा है ?

(A) खरगोश
(B) गिलहरी
(C) बटेर
(D) कोयल

Q. अनिश्चयवाचक सर्वनाम वाला वाक्य चुनिए :

(A) में कुछ पुस्तकें लाया हूँ, इन्हें तुम रख लो।
(B) दाल में कुछ काला है।
(C) केवल वही तुम्हारी प्रशंसा कर सकता है।
(D) वह चाहता है कि तुम सदैव आगे बढ़ो।

Q. अक’ प्रत्यय युक्त पद नहीं है :

(A) विधायक
(B) प्रेरक
(C) निंदक
(D) लड़ाक

Q. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध शब्द चुनिए :

(A) तिरपन
(B) अजमाइश
(C) अन्त्याक्षरी
(D) छिपकली

Q. गलत समास विग्रह चुनिए :

(A) दूर के लिए दर्शन = दूरदर्शन
(B) दूर से आगत = दूरागत
(C) पाठ के लिए शाला = पाठशाला
(D) सभा के लिए मण्डप = समामण्डप

Q. नामधातु क्रिया नहीं है :

(A) लतियाना
(B) सजाना
(C) झुठलाना
(D) गलियाना

Q. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :

(A) हथ + औड़ी = हथौड़ी
(B) अणु + इक = आणविक
(C) साँप + ओला = सँपोला
(D) भाँग + एड़ी = भँगेड़ी

Q. संधि विच्छेद की दृष्टि से असंगत चुनिए :

(A) फणि + इन्द्र = फणीन्द्र
(B) सुधी + इन्द्र = सुधीन्द्र
(C) अभि + इष्ट = अभीष्ट
(D) रजनी + ईश = रजनीश

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago