कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ है ?

(A) खरोष्टी
(B) ब्राहमी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) देवनागरी

Q. भू-राजस्व की स्थायी बन्दोबस्त एवं रैयतवाड़ी प्रणाली क्रमश: शुरू की गई

(A) बंगाल तथा मद्रास में
(B) मद्रास तथा पंजाब में
(C) मद्रास तथा बंगाल में
(D) पंजाब तथा बंगाल में

Q. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की ?

(A) पुर्तगालियों ने वर्ष 1550 में।
(B) स्पेनवासियों ने वर्ष 1680 में।
(C) फ्रांसीसियों ने वर्ष 1745 में।
(D) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने वर्ष 1674 में।

Q. निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य, भूटान के साथ सीमा नहीं बाँटता है ?

(A) असम
(B) सिक्किम
(C) बिहार
(D) अरुणाचल प्रदेश

Q. निम्न में से भारत के किस भाग में सामान्यतया प्रवालद्वीप (Atolls) पाये जाते हैं ?

(A) सुन्दरबन के निकट
(B) खम्भात की खाड़ी के निकट
(C) लक्षद्वीप के निकट
(D) रामेश्वरम के निकट

Q. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता शुरू की ?

(A) भारत सरकार अधिनियम 1919
(B) कैबिनेट मिशन
(C) साइमन कमीशन
(D) भारत सरकार अधिनियम 1935

Q. निम्न में से कौन सा विशेष लक्षण नर्मदा नदी के लिये उपयुक्त है ?

(A) ज्वालामुखी मूल
(B) वायु मूल
(C) संरचनात्मक मूल
(D) हिमानी मूल

Q. भारत में निम्न में से किस तटीय प्रदेश में उत्तरपूर्वी मानसून से वर्षा होती है ?

(A) मालाबार तट
(B) गुजरात तट
(C) कोरोमंडल तट
(D) कोंकण तट

Q. निम्न में से कौन सा कथन पृथ्वी के गति के संदर्भ में सत्य है ?
1. पृथ्वी के अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व घूर्णन के कारण मौसम परिवर्तन होता है।
2. पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने के कारण धरती पर रात व दिन घटित होते है।

(A) 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
(B) केवल 2 सत्य है।
(C) 1 व 2 दोनों असत्य हैं।
(D) केवल 1 सत्य है।

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago