केन्द्रीय मंत्री परिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा
(C) राज्य सभा
(D) राष्ट्रपति

Q. 1 करोड़ फास्टैग जारी करने का लक्ष्य प्राप्त करनेवाला देश का प्रथम बैंक कौन सा बना ?

(A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) फेडरल बैंक
(D) पेटीएम पेमेन्ट बैंक लिमिटेड

Q. हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सुरेश एन. पटेल
(C) इकबाल सिंह लालपुरा
(D) के. सिवन

Q. फ्लिप कार्ट द्वारा शुरू किया गया ऐप जो भारतीयों को कैटेलॉग साझा द्वारा निवेश रहित अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की सुविधा देता है

(A) एजियो
(B) शॉप्सी
(C) मिंत्रा
(D) मीशो

Q. 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों के लिए अनुमोदन पानेवाला भारत का प्रथम कोविड-19 टीका है

(A) कोवैक्सीन
(B) स्मृतनिक
(C) जायकोव-डी
(D) कोवीशील्ड

Q. खावड़ा, गुजरात के कच्छ क्षेत्र के रण में देश की एकमात्र सबसे बड़ी प्रकाश वोल्टीय परियोजना का निर्माण ___ के द्वारा किया जाएगा।

(A) PGCIL
(B) RIL
(C) NTPC-REL
(D) NHPC

Q. संसद द्वारा पास किया गया आवश्यक रक्षा सेवा अधिनियम, 2021, जो केंद्र सरकार को आवश्यक रक्षा सेवाओं में लगी इकाइयों में _____ को प्रतिबंधित करने का अधिकार देता है।

(A) ये सभी
(B) हड़ताल
(C) तालाबंदी
(D) ले-ऑफ

Q. ‘यथाशक्ति’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Q. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?

(A) कुसुम,- कुसंग
(B) सम्मुख – विमुख
(C) संन्यास – संन्यासी
(D) असमयं – असीम

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago