घोसुंडी का शिलालेख स्थित है ?

1. बारां में
2. भीलवाड़ा में
3.चितौड़गढ़ में
4. अजमेर में

31. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षाशास्त्री पढ़ाने से पहले लिखना सिखाने के पक्ष में हैं ?

(A) हेलन पार्कहर्स्ट
(B) किलपैट्रिक
(C) स्टीवेन्सन
(D) मारिया मॉण्टेसरी

32. मौन पठन का लाभ है

(A) उच्चारण अभ्यास हेतु अवसर मिलता है ।
(B) स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित होती है।
(C) पठन की शुद्धता का संवर्द्धन होता है।
(D) एकाग्रचित्त होकर ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण करना ।

33. बुलेटिन बोर्ड है

(A) श्रव्य सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) आयामी सामग्री –
(D) कोमल सामग्री

34. सी०सी०ई० में व्यापकता का आरय निम्नांकित में से नहीं है –

(A) विषयों की व्यापकता
(B) उपकरणों की व्यापकता
(C) दायरे की व्यापकता
(D) प्रश्नों की व्यापकता

35. वर्तनी की विधिवत शिक्षा का ज्ञान किस स्तर पर होना चाहिए ?

(A) प्राथमिक स्तर
(B) उच्च प्राथमिक स्तर
(C) माध्यमिक स्तर –
(D) उच्च माध्यमिक स्तर

36. वाक्य के मुख्यतः कितने अंग होते हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन –
(D) चार

37. ‘वस्तु की पूर्ति की तुलना में मांग अधिक आशय की लोकोक्ति कौन-सी है ?

(A) एक अनार सौ बीमार
(B) आधा तीतर आधा बटेर
(C) ऊँची दुकान फौके पकवान-
(D) नौ कनौजिया तेरह चूल्हे

38. ‘घास काटना’ मुहावरे का सही अर्थ

(A) कठिनतापूर्वक कार्य करना
(B) गैर-जिम्मेदार होना
(C) कुछ भी असर न होना
(D) गुणवत्ता का ध्यान रखे दिसतेस काम निपटाना

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago