जिस प्रकार पृथ्वी का संबंध अक्ष से है उसी प्रकार पहिए का संबंध होगा:

(1) टायर से
(2) कार से
(3) सड़क से
(4) धुरी से

 

Q. संवेगात्मक बुद्धि को चार क्षेत्रों में संभागों के साथ तर्क करने की क्षमता के रूप में परिभाषित किया जा सकता है – संवेग को देखने, इसे विचार में एकीकृत करने, इसे समझने और इसे प्रतिबंधित करने संवेगात्मक बुद्धि की यह परिभाषा किसने दी है?

(1) डैनियल गोलमैन
(2) मेयर एवं पीटर स्लोवे
(3) पीटर एवं माइकल
(4) हालवरसन

Q. व्यक्तित्व अध्ययन की शीलगुण विधि के जनक कौन कहे जाते हैं?

(1) ऑलपोर्ट
(2) वुडवर्थ
(3) मैक्डूगल
(4) आईजेंक

Q. व्यक्तित्व आकलन हेतु प्रासंगिक अंतबौध परीक्षण किसके द्वारा विकसित किया गया?

(1) मरे एवं मार्गन
(2) बैलक
(3) आइजेक
(4) आलपोर्ट एवं कैटल

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन वैयक्वितिक विभिन्नताओं के संदर्भ में सही नहीं है?

(1) कोई भी दो व्यक्ति पूर्णता समान नहीं हो सकते
(2) वैयक्वि विभिन्नताएं अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित हो सकती है
(3) वैयक्वि विभिन्नताएं विकास के विभिन्न आयामों को प्रभावित करती हैं
(4) वैयक्वि विभिन्नताएं केवल आनुवंशिकता के कारण उत्पन्न होती है

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य बाकर मेहंदी के सृजनात्मकता परीक्षण से संबंधित नहीं है?

(1) असाधारण उपयोग संबंधी कार्य
(2) युग्मों मध्य नवीन संबंधों से संबंधित कार्य
(3) उत्पाद सुधार संबंधी कार्य
(4) पूछो एवं अनुमान लगाओ संबंधी कार्य

Q. विकास जो केंद्र से परिधि की ओर बढ़ता है, कहलाता है

(1) सिफैलिक कोडल
(2) प्रोकिसमोड़ीस्टल
(3) सर्पिल
(4) वृत्तीय

Q. किशोरों का सामाजिक विकास करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है?

(1) समाजीकरण पर चर्चा
(2) सामाजिक मूल्यों पर निबंध प्रतियोगिता
(3) सामूहिक गतिविधियों का आयोजन
(4) सामाजिक संबंधों पर वृत्त चित्र

Q. मैस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के अनुसार ‘सम्मान की आवश्यकता’ किस प्रकार की आवश्यकता है?

(1) व्यक्तिगत
(2) सामाजिक
(3) बौद्धिक
(4) संवेगात्मक

Q. त्रितंत्रीय सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि का एक प्रकार नहीं है?

(1) विश्लेषणात्मक
(2) सृजनात्मक
(3) सैध्दांतिक
(4) व्यवहारिक

Q. हरियाणा के निम्नलिखित शब्दों में से किन्हे राज्य संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त है?

(i) शेख तैयब का मकबरा
(ii) शोभा सागर तालाब
(iii) भीमा देवी मंदिर कंपलेक्स

(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i),(ii) और (iii)

Q. हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए निम्न में से कौन सी संस्था जिम्मेदार है?

1. हारट्रोन
2. हुडा
3. एचएसआईआईडीसी
4. जिला उद्योग केंद्र

Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(i). हरियाणा में लोकायुक्त संस्था की स्थापना 2002 में किस गई थी
(ii). न्यायमूर्ति प्रीतम पाल हरियाणा राज्य के पहले लोकायुक्त थे

(1) केवल (i) सही है
(2) केवल (ii) सही है
(3) (i) एवं (ii) दोनों सही है
(4) (i) एवं (ii) दोनों गलत है

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं होता है

(1) हरियाणा के मुख्यमंत्री
(2) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(3) हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य
(4) हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सदस्य

Q. हरियाणा के निम्नलिखित राज्यपालों में से कौन सा एक नौकरशाह था

(1) मुजफ्फर हुसैन बर्जनी
(2) जयसुख लाल हाथी
(3) धनिक लाल मंडल
(4) बाबू परमानंद

Q. परिवार पहचान पत्र योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए

(i) यह योजना परिवार को एक इकाई में चिन्हित करती है और यह हरियाणा के समस्त परिवारों का एक विश्वसनीय सामाजिक आर्थिक डाटाबेस कर रही है
(ii) प्रत्येक परिवार को एक 8 अंकों की विलक्षण परिवार पहचान आवंटित की जा रही है और पहचान आईडी को जन्म मृत्यु एवं वैवाहिक रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा
(iii) परिवार पहचान डेटाबेस में उपलब्ध डेटा का उपयोग विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में स्वत: चयन हेतु किया जाएगा और परिवार को स्वयं योजनाओं के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी

कूट का चयन कीजिये

(1) केवल (ii) सही है
(2) (i) और (ii) सही है
(3) (ii) और (iii) सही है
(4) (i), (ii) और (iii) सही है

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago