निम्नलिखित में से कौन सा कार्य बाकर मेहंदी के सृजनात्मकता परीक्षण से संबंधित नहीं है?

(1) असाधारण उपयोग संबंधी कार्य
(2) युग्मों मध्य नवीन संबंधों से संबंधित कार्य
(3) उत्पाद सुधार संबंधी कार्य
(4) पूछो एवं अनुमान लगाओ संबंधी कार्य

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडलर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व विकास हेतु जीवन शैली का प्रकार नहीं है?

(A) आलसी टाइप
(B) शासकीय टाइप
(C) तिकड़मी टाइप
(D) बचकर निकल जाने वाले जैसा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्दीपन का वस्तुनिष्ठ/बाह्य निर्धारक है ?

(A) अभिरुचि
(B) आदत
(C) जिज्ञासा
(D) उद्दीपन की अवधि

Q. 16 वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का भार लगभग कितना हो जाता है ?

(A) 750 ग्राम से 900 ग्राम
(B) 1200 ग्राम से 1400 ग्राम
(C) 1000 ग्राम से 1200 ग्राम
(D) 800 ग्राम से 1000 ग्राम

Q. ‘आत्म संप्रत्यय’ के आधार क्या होते है ।

(A) सामाजिक भूमिकाएँ
(B) शरीर प्रतिमा
(C) उपरोक्त (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार ‘ज्ञान का आधारभूत निर्माण खण्ड’ कहलाता है :

(A) स्कीमा
(B) आत्मसात्करण
(C) समाविष्टीकरण
(D) संतुलनीकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की सही विशेषता नहीं है ?

(A) विकास में परिवर्तन होता है
(B) प्रारंभिक विकास परवर्ती विकास से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है।
(C) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते है
(D) विकास में वैयक्तिक भिन्नता होती है

HTET Level-1 PRT Teacher Old Solved Question Paper

Q. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 28

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी फ्रायड द्वारा प्रदत्त मनोलैंगिक अवस्था नहीं है ?

(A) शैश्नावस्था
(B) स्वायत्त अवस्था
(C) गुदावस्था
(D) मुखावस्था

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मध्यम मानसिक मंदता’ बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार है ?

(A) 52 से 67
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

Q. ‘पूर्व ज्ञान के रूपांतरण, संगठन एवं पुनर्संगठन के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है।’ यह निम्नांकित में से किसके दृष्टिकोण की सर्वोत्तम व्याख्या है ?

(A) पियाजे
(B) वाइगोत्स्की
(C) फ्रायड
(D) बंडुरा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है ?

(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) प्रत्याहार तथा आज्ञाकारिता
(D) युक्तिकरण

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago