भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है

(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार

Q. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है ?

(a) सक्रिय परिवहन
(b) निष्क्रिय परिवहन
(c) परासरण
(d) प्रसार

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?

(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें

Q. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है

(a) ट्रैकियोल्स
(b) ब्राँकियोल्स
(c) पलमोनरी शिरायें
(d) अल्वियोलाई

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है ?

(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता

Q. किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है ?

(a) एस्किलीपिएडेसी
(b) मोरेसी
(c) ग्रेमीनी
(d) माल्वेसी

Q. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर ‘विभाग’ या ‘विभागीय’ पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया ?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a): पारिस्थितिकीय तंत्र के विविध अवयव आपस में एक दूसरे पर निर्भर नहीं हैं।
कारण (R) : मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएँ उत्तर प्रदेश में बज 2021 – 22 में शामिल की गई है ?
I. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
II. मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना
III. मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
IV. युवा उद्यमिता विकास अभियान
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) I, II एवं III
(b) II, III एवं IV
(c) I, II एवं IV
(d) I, III एवं IV

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) हुण्डरु प्रपात – सुवर्णरेखा नदी
(b) चचाई प्रपात – बीहड् नदी
(c) धुआंधार प्रपात – नर्मदा नदी
(d) बूढा घाघ प्रपात – काँची नदी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?

(a) सिरका में उपस्थित अम्ल – एसीटिक अम्ल
(b) हड्डियों में उपस्थित यौगिक – कैल्शियम फास्फेट
(c) दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
(d) आमाशय रस में उपस्थित – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अम्ल

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचि के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।

A. माउण्ट रेनर 1. इटली
B. माउण्ट एटना 2. मैक्सिको
C. माउण्ट पेरिकुटीन 3. फिलीपाइन्स
D. माउण्ट एपो 4. यू.एस.ए.

(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago