भारत का कोई नागरिक उगांडा में हत्या कर देता है। यदि भारत में किसी स्थान पर, जहाँ वह पाया जाये, क्या उसे हत्या के लिये विचारित और दोषी सिद्ध किया जा सकता है।

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) भारत उसे उगांडा को सौंपेगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की धारा 39 और 40 के तहत कुछ अपराधों के कमीशन के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है। ऐसी जानकारी ____ को दी जा सकती है।

(A) स्थानीय टीवी चैनल
(B) वकील
(C) मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी
(D) केवल पुलिस अधिकारी

Q. संख्या 94316875 के पहले और दूसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाता है। उसी प्रकार, तीसरे और चौथे अंकों और इसी प्रकार अन्य अंकों का स्थान भी आपस में बदल दिया जाता है। इस प्रकार पुनः व्यवस्था के बाद बायें छोर से सातवें अंक के बायें से तीसरा अंक कौन-सा होगा?

(A) 4
(B) 1
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित शृंखला में x के लिए सही विकल्प चुनिए।
1, 4, 9, 16, x

(A) 25
(B) 20
(C) 18
(D) 22

Q. हाइड्रा में कौन-से प्रकार का प्रजनन दिखता है ?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) पुनउत्पादन
(D) खंडन

Q. दिए गए विकल्पों से संबंधित शब्द को चुनिए ।
पश्चिम : उत्तर-पूर्व : : दक्षिण : ?

(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Q. दो अंकों वाली एक संख्या और उसके अंकों के स्थान को बदलने से प्राप्त संख्या का अंतर 36 है, तो उस संख्या के दोनों अंकों के बीच का अंतर कितना है ?

(A) 3
(B) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(C) 9
(D) 4

Q. हरियाणा के परिवीक्षाधीन आईपीएस को मधुबन के हरियाणा पुलिस अकादमी (एचपीए) कब से प्रशिक्षण देरही है ?

(A) 1999
(B) 1966
(C) 1988
(D) 1977

Q. दी गई संख्या श्रृंखला में कितने ‘9’ ऐसे है जिनके आगे 3 और पीछे 6 है ?
39693939396363 956956939639

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ग्लाइकोसिडिक बॉन्ड किस प्रक्रिया से बनता है ?

(A) एनोटेशन
(B) निर्जलीकरण
(C) जलयोजन
(D) पुनर्जलीकरण

Q. डेटाबेस प्रविष्टियों को __________ कहा जाता है।

(A) फॉर्म
(B) फ़ील्ड
(C) रिकॉर्ड
(D) टेबल्स

Q. प्रत्येक टेबल एक स्प्रेडशीट ग्रिड के रूप में प्रस्तुत होती है, जिसे ______________कहते हैं।

(A) डेटाशीट
(C) रिकॉर्ड
(B) क्वेरीज़
(D) टेबल्स

Q. A, B, C, D, E और F छह व्यक्ति हैं I C, F की बहन है। B, E के पति का भाई है I D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एक मां हैं। माँ कौन है ?

(A) E
(B) A
(C) B
(D) D

Q. जब __________ बिट्स को एक इकाई के रूप में एक साथ समूहीकृत किया जाता है, तो वे एक बाइट बनाते हैं ।

(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 4

Q. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक अधिक है ?

(A) हीरा
(B) बर्फ
(C) माणिक्य
(D) कार्बन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago