भारत की प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्रारंभ किया गया?

(1) भालोजी
(2) चितलवाना
(3) चाणौद
(4) रानी

Q. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था

(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) वागड़
(D) गोडवाड़

Q. किसके दरबार में निहालचंद आधिकारिक/दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे?

(A) जयसिंह
(B) सावंत सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) रामसिंह

Q. ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से प्रश्न का उत्तर दीजिए :
1. हवा महल एक पांच मंजिला संरचना है।
2. हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
3. हवा महल में 983 झरोखे या जटिल डिजाइनों से सजाई गई खिड़कियाँ हैं।
हवा महल के बारे में ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Q. अलवर-भरतपुर के जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है?

(A) गुजरातण सारंगी
(B) जोगिया सारंगी
(C) सिंधी सारंगी
(D) जड़ी की सारंगी

Q. आम चुनावों में, एक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है, यदि
1. वह भारत का नागरिक है।
2. उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो।
3. सरकार में लाभ के किसी पद पर नहीं हो।

(A) 1,2
(B) 1,2,3
(C) 1,3
(D) 2,3

Q. कुंडा पंथ के प्रणेता कौन थे?

(A) राव मल्लीनाथ
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) राव अजीतसिंह

Q. राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

(A) 2 तथा 3 सही हैं।
(B) 3 तथा 4 सही हैं।
(C) 1, 2 और 4 सही हैं।
(D) 1, 2 और 3 सही हैं।

Q. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र बेल बूटे की छपाई की परंपरागत कला के लिए जाना जाता है ?

(A) बस्सी
(B) बगरू
(C) मोलेला
(D) सांगानेर ।

Q. निम्न में से किसे राजस्थान के लोकायुक्त के अधिकार-क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान राज्य द्वारा स्थापित निगमों में कार्यरत सदस्य
(D) जिले का मुखिया

Q. हाड़ौती का सुरंगा मेला कहा जाता है

(A) चंद्रभागा मेले को
(B) रामदेवरा मेले को
(C) परबतसर मेले को
(D) पुष्कर मेले को

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सही है ?

(A) राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी – 15 जुलाई, 1980
(B) राजस्थान साहित्य अकादमी – 28 जनवरी, 1958
(C) राजस्थान संस्कृत अकादमी – 25 अगस्त, 1969 अकादमी
(D) राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी – 19 जनवरी, 1982

Q. निम्न में से उस समूह का चयन कीजिए जिन्होंने तीन या अधिक अवसरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

(A) मोहनलाल सुखाड़िया – हीरालाल शास्त्री – वसुंधरा राज
(B) भैरोंसिंह शेखावत – शिवचरण माथुर – हरिदेव जोशी
(C) मोहनलाल सुखाड़िया – हरिदेव जोशी – अशोक गहलोत
(D) जयनारायण व्यास – मोहनलाल सुखाड़िया अशोक गहलोत

Q. राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान सूचना आयुक्त कौन हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) एच.सी. मीणा
(C) पी.के. तिवारी
(D) देवेन्द्र भूषण गुप्ता

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago