मान लें एम.एस. एक्सेल की हाल चयनित/सक्रिय रोल M130 है, की-बोर्ड पर “होम” बटन दबाने से, चयन निम्न में से किस सेल पर आ जाएगा?

(A) A130
(B) M1
(C) A1
(D) कोई नहीं

Q. शुद्ध घी की कीमत ₹210 प्रति किलो है। इसे ₹ 100 प्रति किलो के वनस्पति तेल के साथ मिलाने के बाद, एक दुकानदार मिश्रण को ₹170 प्रति किलो की दर से बेचता है, जिससे 20% का लाभ होता है। वह शुद्ध घी और वनस्पति तेल को किस अनुपात में मिलाता है?

(A) 25:27
(B) 27:25
(C) 25:41
(D) 41:25

Q. ₹20,000 की राशि पर 2 वर्ष बाद 5% प्रति वर्ष की दर से साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच क्या अंतर ( रुपये में) होगा?

(A) 45
(B) 65
(C) 50
(D) 75

Q. किसी समांतर श्रेढ़ी में तीन संख्याओं का योग 9 है और उनका गुणनफल 15 है। मध्य संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 2
(B) 5
(C) 1
(D) 3

Q. A एक काम को 8 दिनों में कर सकता है। B और C मिलकर इसे 2 दिनों में कर सकते हैं। जबकि A और C मिलकर इसे 3 दिनों में कर सकते हैं। अकेले ‘B’ उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?

(A) 25/6
(B) 17/3
(C) 21/5
(D) 24/7

Q. मानव कान द्वारा सुनी जा सकने वाली आवृत्तियों की परास कहलाती है

(A) ध्वनि की पिच
(B) ध्वनि की प्रबलता
(C) श्रव्य आवृत्ति रेंज
(D) ध्वनि की गुणवत्ता

Q. सबसे पहले किसने साबित किया था कि हमारी पृथ्वी और दूसरे ग्रह परिक्रमा कर रहे हैं ?

(A) अरस्तू
(B) गैलीलियो
(C) कॉपरनिकस
(D) एडविन हब्बल

Q. निम्न में से कौन समतल दर्पण में बनने वाले आभासी प्रतिबिम्ब की विशेषता नहीं है ?

(A) एक स्क्रीन पर नहीं बनाया जा सकता है।
(B) यह उल्टा है।
(C) यह वस्तु के समान आकार का है।
(D) यह पार्श्व रूप से उल्टा होता है।

Q. निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) बिजली
(D) हवा, पानी

Q. ताजमहल को पीला करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एजेंट जिम्मेदार है ?

(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago