यदि ‘वर्षा’ है ‘पानी’, ‘पानी’ है ‘सड़क, ‘सड़क’ है ‘बादल’, ‘बादल’ है ‘आकाश’, ‘आकाश’ है ‘समुद्र’ और ‘समुद्र’ है ‘मार्ग’ तो हवाईजहाज कहा उड़ते है?

(A) सड़क
(B) पानी
(C) बादल
(D) मार्ग

Q. सन् 2021 में घोषित ‘पद्मश्री’ सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) इन सभी
(B) अर्जुनसिंह शेखावत
(C) लाखाखान
(D) श्यामसुन्दर पालीवाल

Q. जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जी.के. व्यास
(C) महेश गोयल
(D) बनवारीलाल शर्मा

Q. महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

(A) वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है।
(B) इन्होंने बूंदी के इतिहास का वर्णन किया।
(C) इनकी कविता से बहादुरी की भावना का उदय होता है।
(D) वे मेवाड़ के निवासी थे।

Q. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी, 2021 को आयोजित हुआ था ?

(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 12

Q. ‘चलो दिल्ली ! मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?

(A) एरिनपुरा छावनी
(B) नीमच छावनी
(C) नसीराबाद छावनी
(D) खैरवाड़ा छावनी

Q. रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अलगोजा
(C) पूंगी
(D) ढोलक

Q. अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊंचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें:
a. जरगा
b. सेर
c. दिलवाड़ा
d. गुरु शिखर

(A) a, d, b, c
(B) a, b, c, d
(C) a, c, b, d
(D) c, a, b, d

Q. ‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) खेल
(B) लोक गायन
(C) लोक नृत्य
(D) मुखिया

Q. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

Q. उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो कि ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है।

(A) नागभट्ट-I
(B) महाराजा जसवंतसिंह-II
(C) महाराणा कुंभा
(D) महाराणा प्रताप

Q. घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है जब पौधे ना तो O2 छोड़ते हैं ना ही CO2 यह समय होता है,

(A) सांध्य प्रकाश
(B) मध्याह्न
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दिवस प्रकाश

Q. जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो के कारण बड़ा प्रतीत होता है।

(A) वायुमंडलीय अपवर्तन
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) विवर्तन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago