राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते है-

(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा

Q. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है –

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक
(B) मध्य अटलाण्टिक कटक
(C) सोकोत्रा कटक
(D) पूर्वी प्रशान्त कटक

Q. निम्नलिखित में से कौनसा (उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात – प्रभावित क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) हरिकेन – अटलाण्टिक महासागर
(B) टायफून – पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) चक्रवात/सायक्लोन – हिन्द महासागर
(D) विली-विलीज़ – दक्षिण चीन सागर

Q. ‘वन्दे भारत मिशन’ संबंधित है

(A) चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने से
(B) कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फंसे भारतियों को वापिस लाने से
(C) बुजुर्ग महिलाओं को गुजारा भत्ता देने से
(D) समस्त सिनेमाघरों में वंदे मातरम् गाने को अनिवार्य बनाने से

Q. ‘अभंग’ का तात्पर्य है –

(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र
(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(C) भक्ति संतों के आवास
(D) निर्गुण संतों का साहित्य

Q. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) चरण-I के अंतर्गत कितने शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. है?

(A) 3258
(B) 3974
(C) 4324
(D) 2876

Q. ‘भयंकर पचासा पवनें संबंधित हैं –

(A) पछुवा पवनों से
(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
(C) ध्रुवीय पवनों से
(D) व्यापारिक पवनों से

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?

(A) भोराठ पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा
(B) भाकर – पूर्वी सिरोही
(C) रामगढ़ पहाड़ी – राजसमन्द
(D) गिरवा – उदयपुर

Q. मरमरा सागर जोड़ता है –

(A) काला सागर और एजियन सागर को
(B) काला सागर और भूमध्य सागर को
(C) कैस्पियन सागर और आजोव सागर को
(D) काला सागर और कैस्पियन सागर को

Q. किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?

(A) फजल अली
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) गुरुमुख निहाल सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है –

(A) पिनान, अलवर में
(B) भालोजी, जयपुर में
(C) बालेसर, जोधपुर में
(D) देवलिया, जोधपुर में

Q. राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते है-

(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र – राज्य) सही सुमेलित नहीं है?

(A) नोकरेक – मेघालय
(B) मानस – असम
(C) शीत मरुभूमि – हिमाचल प्रदेश
(D) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago