‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अनुसार निम्नांकित में से कौन से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियंत्रणाधीन नहीं है?

(1) वित्त विभाग
(2) शिक्षा विभाग
(3) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(4) गृह विभाग

Q. राजस्थान में लोकायुक्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे।
2. लोकायुक्त व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकता।
3. वह संसद या विधान सभा का सदस्य होना चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?

(A) 1, 3
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3
(D) 1, 2

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) थेवा कला – प्रतापगढ़
(B) मीनाकारी – जयपुर
(C) अजरख प्रिंट – सांगानेर
(D) टेराकोटा शिल्प – मोलेला

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ? पर्यटन स्थल – जिला

(A) कैलादेवी का मंदिर – करौली
(B) भटनेर दुर्ग – हनुमानगढ़
(C) मेनाल – अजमेर
(D) ओसियाँ – जोधपुर

Q. सन् 1903 में किसने अपने जागीर क्षेत्र में ‘चंवरी’ कर लगाया, जिसे प्रत्येक को अपनी पुत्री के विवाह के समय देना अपेक्षित था ?

(A) भूपसिंह
(B) राव कृष्णसिंह
(C) राव पृथ्वीसिंह
(D) केसरीसिंह

Q. मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे

(A) सुंदरदास
(B) चरणदास
(C) लालदास
(D) हरिरामदास

Q. चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ के बारे में निम्न तथ्यों को पढ़िये :
1. यह प्रसिद्ध है कि इसे महाराणा कुम्भा ने बनवाया था।
2. इसकी कुल 11 मंजिलें हैं।
3. इसमें जैता की मूर्ति उत्कीर्ण है।
उपर्युक्त में से सही तथ्य हैं

(A) 1, 3
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 2
(D) 2, 3

Q. निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं ?

(A) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
(B) झालावाड़, बूंदी, टोंक
(C) सिरोही, पाली, जालौर
(D) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर

Q. किस अनुच्छेद के तहत् पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) 221
(B) 227
(C) 243
(D) 241

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago