‘सरस आजीविका मेला – 2021’ का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया था ?

(a) पटना
(b) रायपुर
(c) लखनऊ
(d) नोएडा

Q. शीत प्रकोष्ठ में फल भंडारण दीर्घ भंडारण जीवन देता है क्योंकी

(a) सूर्य के प्रकाश का संसर्ग मना होता है
(b) वातावरण में बढ़ती CO2 सांद्रता
(c) श्वसन दर का ह्रास
(d) आर्द्रता का बढ़ना

Q. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धान्त मूलतः किसने प्रतिपादित किया था ?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) टालकॉट पार्सन्स
(c) हर्बर्ट स्पैन्सर
(d) आगस्त कॉम्टे

Q. निम्नलिखित में से किस कण पर शून्य आवेश होता है ?

(a) पॉजीट्रान
(b) न्यूट्रिनो
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) अल्फा-कण

Q. फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से है ?

(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) केनिया
(d) इथोपिया

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान केन्द्र – नैरोबी
(b) भारतीय वन प्रबन्ध संस्थान – भोपाल
(c) केन्द्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान संस्थान – बाँदा
(d) टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली

Q. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई ?

(a) 1900 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1903 ई.

Q. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था ?

(a) श्री. संथानम
(b) श्री. के. सी. नियोगी
(c) डा. राज मन्नार
(d) श्री. ए. के. चन्दा संस्थान

Q. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है ?

(a) सक्रिय परिवहन
(b) निष्क्रिय परिवहन
(c) परासरण
(d) प्रसार

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?

(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें

Q. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है

(a) ट्रैकियोल्स
(b) ब्राँकियोल्स
(c) पलमोनरी शिरायें
(d) अल्वियोलाई

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है ?

(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता

Q. किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है ?

(a) एस्किलीपिएडेसी
(b) मोरेसी
(c) ग्रेमीनी
(d) माल्वेसी

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago