सेन्ट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना अलगप्पा चेटियार, डॉ. शांति स्वरूप भटनागर एक पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से कहाँ और कब का गई?

(1) चेन्नई, 1948
(2) लखनऊ, 1951
(3) शिवगंगा, 1953
(4) कराईकुड़ी, 1953

Q. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?

(1) लोहा – कोडरमा
(2) मैंगनीज – बैलाडीला
(3) अभ्रक – तालचेर
(4) बॉक्साइट – लोहरदगा

Q. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011) –

(1) दौसा जिले में
(2) बांसवाड़ा जिले में
(3) डूंगरपुर जिले में
(4) प्रतापगढ़ जिले में

Q. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(1) अन्शान – लोहा एवं इस्पात
(2) डेट्रॉयट – ऑटोमोबाइल
(3) योकोहामा – जलपोत निर्माण
(4) गोरनाया शोरिया – सूती वस्त्र

Q. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ – राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?

(1) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(2) कोटा, अजमेर, जोधपुर
(3) जोधपुर, जयपुर, अलवर
(4) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर

Q. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है –

(1) विन्ध्याचल श्रेणी में
(2) सतपुड़ा श्रेणी में
(3) नीलगिरी पहाड़ियों में |
(4) अन्नामलाई पहाड़ियों में

Q. निम्न में से कौन उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित है?

(1) आगरा
(2) लखनऊ
(3) कोटा
(4) कानपुर

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थान)
(A) पावागढ़
(B) तातपानी
(C) मुपंदल
(D) काकरापार
सूची-II (ऊर्जा)
(i) पवन
(ii) सौर
(iii) भूतापीय
(iv) परमाणु (आण्विक)

(1) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
(2) A-(ii), B-(iii), C-(i), D-(iv)
(3) A-(iii), B-(ii), C-(i), D-(iv)
(4) A-(i), B-(iii),C-(ii), D-(iv)

Q. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं?
– इसका उद्गम कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।
– यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।
– बेडच, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियाँ हैं।

(1) माही
(2) चम्बल
(3) लूनी
(4) बनास

Q. निम्न में से थार मरुस्थल के भाग हैं?
(A) गोड़वाड़ प्रदेश
(B) शेखावाटी प्रदेश
(C) बनास का मैदान
(D) घग्गर का मैदान

(1) (A) एवं (B)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A), (C) एवं (D)
(4) (A), (B) एवं (D)

Q. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट में से कीजिए –
सूची-I (पर्यटक स्थल)
(A) लालगढ़
(B) त्रिपुर सुन्दरी
(C) गागरोन किला
(D) नाकोड़ा
सूची-II (स्थिति)
(i) झालावाड़
(ii) बाड़मेर
(iii) बीकानेर
(iv) बांसवाड़ा

(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(3) A-(iii), B-(ii),C-(i), D-(iv)
(4) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)

Q. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थलाकृति)
(A) एकांकागुआ
(B) मेसेटा
(C) सेरेनगेटी मैदान
(D) गिब्सन डेज़र्ट
सूची-II (महाद्वीप)
(i) आस्ट्रेलिया
(ii) अफ्रीका
(iii) यूरोप
(iv) दक्षिणी अमेरिका

(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(iv), B-(ii), C-(iii), D-(i)
(3) A-(ii), B-(iv),C-(i), D-(iii)
(4) A-(iii), B-(ii), C-(iv), D-(i)

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago