हरियाणा में राज्य प्रशासन के विधित प्रमुख है

(1) राज्य के मुख्यमंत्री
(2) संभागीय आयुक्त
(3) राज्य के महाधिवक्ता
(4) राज्य के राज्यपाल

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडलर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व विकास हेतु जीवन शैली का प्रकार नहीं है?

(A) आलसी टाइप
(B) शासकीय टाइप
(C) तिकड़मी टाइप
(D) बचकर निकल जाने वाले जैसा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्दीपन का वस्तुनिष्ठ/बाह्य निर्धारक है ?

(A) अभिरुचि
(B) आदत
(C) जिज्ञासा
(D) उद्दीपन की अवधि

Q. 16 वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का भार लगभग कितना हो जाता है ?

(A) 750 ग्राम से 900 ग्राम
(B) 1200 ग्राम से 1400 ग्राम
(C) 1000 ग्राम से 1200 ग्राम
(D) 800 ग्राम से 1000 ग्राम

Q. ‘आत्म संप्रत्यय’ के आधार क्या होते है ।

(A) सामाजिक भूमिकाएँ
(B) शरीर प्रतिमा
(C) उपरोक्त (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार ‘ज्ञान का आधारभूत निर्माण खण्ड’ कहलाता है :

(A) स्कीमा
(B) आत्मसात्करण
(C) समाविष्टीकरण
(D) संतुलनीकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की सही विशेषता नहीं है ?

(A) विकास में परिवर्तन होता है
(B) प्रारंभिक विकास परवर्ती विकास से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है।
(C) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते है
(D) विकास में वैयक्तिक भिन्नता होती है

HTET Level-1 PRT Teacher Old Solved Question Paper

Q. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 28

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी फ्रायड द्वारा प्रदत्त मनोलैंगिक अवस्था नहीं है ?

(A) शैश्नावस्था
(B) स्वायत्त अवस्था
(C) गुदावस्था
(D) मुखावस्था

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मध्यम मानसिक मंदता’ बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार है ?

(A) 52 से 67
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

Q. ‘पूर्व ज्ञान के रूपांतरण, संगठन एवं पुनर्संगठन के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है।’ यह निम्नांकित में से किसके दृष्टिकोण की सर्वोत्तम व्याख्या है ?

(A) पियाजे
(B) वाइगोत्स्की
(C) फ्रायड
(D) बंडुरा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है ?

(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) प्रत्याहार तथा आज्ञाकारिता
(D) युक्तिकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण का प्रकार नहीं है ?

(A) पार्श्व स्थानान्तरण
(B) क्रमिक स्थानान्तरण
(C) क्षैतिज स्थानान्तरण
(D) शून्य स्थानान्तरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक द्वारा प्रदत्त अधिगम का गौण/सहायक नियम है ?

(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) मानसिक वृत्ति का नियम
(D) प्रभाव का नियम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यों की दृष्टि से स्प्रेन्जर द्वारा दिया गया व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है ?

(A) सैद्धान्तिक
(B) आर्थिक
(C) कलात्मक
(D) सुडौलकाय

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छी स्मृति का लक्षण नहीं है ?

(A) तीव्रता
(B) औसत धारण
(C) शुद्धता
(D) सही सामग्रियों का सही समय पर स्मरण करना

Q. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा मनोविज्ञान में अध्ययन की मनोभौतिकी विधि नहीं है?

(A) न्यूनतम परिवर्तन की विधि अथवा सीमा की विधि
(B) स्थिर उद्दीपक की विधि
(C) औसत अथवा माध्य त्रुटि की विधि
(D) व्यक्तिगत अभिवृत्ति में परिमार्जन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?

(A) प्रवाहिता
(B) उद्भवन
(C) लचीलापन
(D) मौलिकता

Q. कौन-से मनोवैज्ञानिक ने अपनी पुस्तक ‘हेरिडिटरी जीनियस’ में ‘वैयक्तिक विभेद’ का वैज्ञानिक ढंग से विवेचन प्रस्तुत किया था ?

(A) ऑलपोर्ट
(B) बीगी एण्ड हण्ट
(C) जीन पियाजे
(D) सर फ्रांसिस गाल्टन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय बण्डुरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?

(A) मॉडलिंग
(B) अनुकूलन
(C) अनुकरण
(D) अवलोकनात्मक अधिगम

Q. किसने कहा कि “मनोविज्ञान जीवित जीव-जन्तओं के बरताव का धनात्मक विज्ञान है” ?

(A) सर विलियम मैकडुगल
(B) सर फ्रांसिस गाल्टन
(C) मैक्स वरदाईमर
(D) विलियम जेम्स

Q. शेल्डन ने शारीरिक गठन के आधार पर श्रेणीकरण को मानते हुए प्रबल एण्डोमॉर्फ व्यक्तियों का श्रेणी अनुपात क्या बताया है ?

(A) 7-1-1
(B) 1-7-1
(C) 1-1-7
(D) 4-4-4

Q. मुरे द्वारा प्रतिपादित “प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण” व्यक्तित्व के किस सिद्धान्त से संबंधित है ?

(A) शील गुण सिद्धान्त
(B) शील गुण प्रकार सिद्धान्त
(C) प्रकार सिद्धान्त
(D) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी उन्मुखता कोहलबर्ग के द्वारा दिए गए नैतिक विकास सिद्धान्त के उत्तर रूढ़िगत स्तर के अन्तर्गत आती है ?

(A) दण्ड एवं आज्ञाकारिता
(B) सामाजिक अनुबंध
(C) उत्तम लड़का/अच्छी लड़की
(D) कानून और सामाजिक व्यवस्था

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago