1.सवाई जयसिंह
2.जोरावर सिंह
3.जगत सिंह
4.दुर्जन सिंह
Q. सही विराम चिन्हों वाला वाक्य है
(a ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ?
(b ) जो पत्र आज आया है । कहाँ है ?
(c ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ।
(d ) जो पत्र आज आया है , कहाँ है ।
Q. ‘शेर को सामने देख कर ……………… ‘यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा ?
(a ) मै सातवें आसमान पर पहूँच गया
(b ) मै आग बबूला हो उठा
(c ) मैने आसमान सिर पर उठा लिया
(d ) मेरे प्राण सूख गए ।
Q. सही मुहावरा है
(a ) नेत्रों में मिट्टी डालना
(b )आँखों में रेत फेकना
(c) आँखों में धूल झोकना
(d ) आँखों में कचरा डालना ।
Q. ‘हाथ न आना ‘ इस मुहावरे का निकटतम अर्थ है
(a ) पकड़ में न आना
(b ) बहुत बड़ा होना
(c ) हाथों का व्यायाम करना
(d ) हाथ फैलना ।
Q. ‘सिर फिर जाना ‘का अभिप्राय है
(a ) चक्कर आ जाना
(b ) अंहकारी हो जाना
(c )सर दर्द हो जाना
(d ) पीछे मुड़कर देखने लगना
Q. किस समूह के सभी शब्दों में प्रत्यय हैं ?
(a ) अधर्म , समान्य , गौरव
(b) दयालु , डिबिया , अज्ञानी
(c ) गुड़िया ,शंकर ,प्यास
(d ) घर , राजमहल , कसैला
Q. कौन समास – विग्रह सही नहीं हैं ?
(a ) दाल – रोटी : दाल और रोटी
(b ) पंचानन : पाँच है जिसके आनन (शिव )
(c ) पुस्तकालय : पुस्तक और आलय
(d ) सुलोचना : सुंदर है लोचन जिसके