DWQA QuestionsCategory: Questions1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Q. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?

(A) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।
(B) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।
(C) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।
(D) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया।

Q. राजस्थान में छावनी मण्डल की स्थापना कहाँ की गई है?

(A) चित्तौड़गढ़
(B) ब्यावर
(C) नसीराबाद
(D) भिवाड़ी

Q. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?

(A) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)
(B) सांख्यिकी अधिकारी
(C) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)
(D) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारत के संविधान की 11वीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है?

(A) काँजी हाउस
(B) पशुपालन
(C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(D) लघु वन उपज

Q. राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?

(A) 1983
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1985

Q. निम्न में से कौनसा हाई-लेवल-लैंग्वेज का एक उचित समूह है?

(A) {Java, Anaconda, Snowflake}
(B) {COBOL, PNG, LIST}
(C) {C#, LPG, Python}
(D) {RPG, LISP, SNOBOL}

Q. एम.एस. पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के संदर्भ में, रिक्त स्थानों को भरने के लिए उचित क्रमित युग्म है –
……. का एक प्रिन्टआउट निश्चित रूप से …… के लिए होता है।

(A) नोट्स, श्रोतागण
(B) हैंड-आउट्स, वक्ता
(C) नोट्स, वक्ता
(D) आउटलाइन्स, श्रोतागण

Q. कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल (CD-R)………… है।

(A) राइट, इरेज़, री-राइट डिस्क
(B) सेमी-कंडक्टर डिस्क
(C) रीड ओनली डिस्क
(D) राइट वन्स रीड मैनी (WORM) डिस्क

Q. यदि आप एम.एस. एक्सेल सेल में आज की दिनांक प्रविष्ठ करना चाहते हैं, तो आप उपयोग में लेंगे –

(A) Shift + , (कोमा)
(B) Shift + Alt + D
(C) Alt + . (डॉट)
(D) Ctrl + ; (सेमीकॉलन)

Q. I/O सिस्टम का संचार अनुक्रम है –

(A) डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़ ↔ OS
(B) I/0 डिवाइसेज़ ↔ OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर
(C) OS ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़
(D) OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ I/O डिवाइसेज़

Q. एम.एस. वर्ड को शुरू करने के लिए कौनसी फाइल उत्तरदायी है?

(A) windword.exe
(B) wordwin.exe
(C) word.exe
(D) win.exe