1857 के विद्रोह का कोटा में नेतृत्व किसने किया था?

(A) श्रवण सिंह और जयवीर
(B) मकबूल खां और बख्त सिंह
(C) राम सिंह और तख्त सिंह
(D) जयदयाल और मेहराब खां

Q. टेलीफोन रिले, लाइट बल्बस और बैटरीज़ का प्रयोग करते हुए विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कैल्क्यूलेटर किसने बनाया?

(A) क्लॉड शनॉन
(B) जॉर्ज स्टिविट्स
(C) हॉवर्ड एच. एलिकेन
(D) कोनाई जूस

Q. IEEE – 1394 है –

(A) यू.एस.बी. पोर्ट
(B) सीरियल पोर्ट
(C) फायर वायर
(D) पैरेलल पोर्ट

Q. एम.एस. पावर पॉइंट में स्लाइड शो को शुरुआत से चलाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली कुंजी है –

(A) F5
(B) F7
(C) Shift + F5
(D) F11

Q. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

(A) बार कोड एक विशेष स्याही के प्रयोग से छापे जाते हैं, जिसमें आयरन ऑक्साइड होता है।
(B) एक बार कोड रीडर लेज़र-बीम स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग करता है।
(C) सामान, डाक-पैकेज, किताबें आदि पर हम अद्वितीय पहचान के लिए बार कोड का प्रयोग करते हैं।
(D) बार कोड खड़ी रेखाओं के संयोजन से डाटा को निरूपित करता है।

Q. कम्प्यूटर की पीढ़ियों के संदर्भ में स्तम्भ – 1 तथा स्तम्भ – 2 पर विचार करें –
स्तम्भ -1
(1) ट्रांजिस्टर
(2) वी.एल.एस.आई.
(3) मशीन लैंग्वेज
(4) परम
स्तम्भ – 2
(A) चौथी पीढ़ी
(B) पांचवी पीढ़ी
(C) दूसरी पीढ़ी
(D) पहली पीढ़ी
स्तम्भ – 1 तथा स्तम्भ – 2 का सुमेल है –

(A) 1-(B), 2-(D), 3-(A), 4-(C)
(B) 1-(C), 2-(D), 3-(B), 4-(A)
(C) 1-(C), 2-(A), 3-(D), 4-(B)
(D) 1-(D), 2-(B), 3-(C), 4-(A)

Q. एम.एस. एक्रोल में निग्न क्रियाओं की क्रमित श्रृंखला पर विचार करें
(A) सेल रेंज A1 : E10 का चयन करें
(B) की-बोर्ड पर 100 दवाएं
(C) ‘Ctrl + Enter’ दवाएं
उक्त क्रियाओं के उपरान्त सही कथन का चुनाव करें –

(A) 100 केवल सेल A1 में प्रविष्ट हुआ।
(B) रेंज की सेलों में 100, 101, 102,…..150 प्रविष्ट हुआ।
(C) 100, सेल A1 तथा सेल E10 में प्रविष्ट हुआ।
(D) रेंज की प्रत्येक सेल में 100 प्रविष्ट हुआ।

Q. निम्न में से कौन सी इन्टरनेट सेवा, आपके ऑफिस के कम्प्यूटर को घर से एक्सेस (अधिगम) करने के लिए उपयुक्त है?

(A) डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.
(B) एफ.टी.पी.
(C) टेलनेट
(D) आई.आर.सी.

Q. एम.एस. वर्ड-2019 के संदर्भ में, निम्न कथनों पर विचार करें।
I : Ctrl + N दबाकर आप एक नया डॉक्यूमेंट बना सकते हैं।
II : टेम्पलेट वे फॉर्मेट देती हैं, जो एक डॉक्यूमेंट को उराका स्वरूप प्रदान करती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/कौन से सत्य है/हैं?

(A) केवल I
(B) केवल II
(C) तथा II दोनों
(D) न तो I और ना ही II

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago