2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०

Q. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Q. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?

(A) महाराणा प्रताप अवार्ड
(B) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(C) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(D) द्रोणाचार्य अवार्ड

Q. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?

(A) ₹ 3 करोड़
(B) ₹ 1 करोड़
(C) ₹ 4 करोड़
(D) ₹ 2 करोड़

Q. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?

(A) कुलपति मिश्र
(B) नरोत्तम कवि
(C) बिहारी
(D) जगन्नाथ

Q. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –

(A) बुगरा खान
(B) उलुग खान
(C) मंगू खान
(D) नुसरत खान

Q. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?

(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :

(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i), (ii), (iii) और (iv)
(D) (i) और (iii)

Q. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?

(A) राठौड़
(B) शेखावत
(C) पाल
(D) सिसोदिया

Q. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे

(A) मलूकदास
(B) रज्जब
(C) सुंदरदास
(D) गरीबदास

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago