2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?

(A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12

Q. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है –

(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर

Q. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया कूट

(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1

Q. नीचे दिए गए संख्याओं के समुच्चय पर आधारित प्रश्न का उत्तरं दीजिए – 429 738 273 894 156 यदि प्रत्येक संख्या के प्रथम दो अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाता है, तो सबसे बड़ी संख्या के प्रथम अंक और सबसे छोटी संख्या के प्रथम अंक का अंतर बराबर है –

(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7

Q. एक विशेष कोड में, DEAF को 3587 लिखते हैं तथा FILE को 7465 लिखा जाता है। इस कूट (कोड) में IDEAL को कैसे लिखेंगे?

(A) 63648
(B) 63854
(C) 43586
(D) 43568

Q. यहाँ, एक कथन के पश्चात् कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। वह निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता है –
कथन : अधिकांश अध्यापक ईमानदार हैं। रेखा ईमानदार है।
निष्कर्ष :

(A) रेखा एक अध्यापिका है।
(B) जो ईमानदार नहीं हैं वे अध्यापक नहीं हैं।
(C) आप ईमानदार रहकर ही लाभ उठा सकते हैं।
(D) कुछ अध्यापक ईसानदार नहीं हैं।

Q. एक घन के सभी फलेकों को रंगा जाता है एवं इसे 64 एक समान छोडे घनों में काटा जाता है। एक फलक एवं दो फलकों पर रंग वाले छोटे घनों की संख्या का अन्तर हैं

(B) 4
(A) 8
(C) 12
(D) 0

Q. निम्न शब्दों को डिक्शनरी में पाए जाने के क्रम में व्यवस्थित कीजिए, अब अन्तिम शब्द में बायीं ओर से चौथा अक्षर क्या होगा?
INTIMATION, INFORMATION, INTEREST, INTERROGATION, INSTIGATION

(A) T
(B) I
(C) R
(D) O

Q. A, B का पुत्र है। C, B की बहन है। C के पुत्र D और पत्री E हैं। F, D का मामा है। F के कितने भतीजे/भान्जे हैं?

(A) 1
(B) 3
(C) 0
(D) 2

Q. P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु 2 और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए?

(A) P द्वितीय स्थान पर है
(B) P तृतीय स्थान पर है
(C) P चतुर्थ स्थान पर है
(D) P प्रथम स्थान पर है

Q. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दीजिए –
(i) P × Q का अर्थ है P, Q का भाई है।
(ii) P + Q का अर्थ है Q,P की माताजी है।
(iii) P – Q का अर्थ है Q,P की बहन है।
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q के पिताजी हैं।
निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि T, R का भतीजा है?

(A) R × J ÷ T × K
(B) R – M + T – J
(C) T ÷ J – P + R
(D) P × J ÷ T – R

Q. यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –

(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago