(A) पंचकुला
(B) मेवात
(C) अंबाला
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. A एक काम को 8 दिनों में कर सकता है। B और C मिलकर इसे 2 दिनों में कर सकते हैं। जबकि A और C मिलकर इसे 3 दिनों में कर सकते हैं। अकेले ‘B’ उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 25/6
(B) 17/3
(C) 21/5
(D) 24/7
Q. मानव कान द्वारा सुनी जा सकने वाली आवृत्तियों की परास कहलाती है
(A) ध्वनि की पिच
(B) ध्वनि की प्रबलता
(C) श्रव्य आवृत्ति रेंज
(D) ध्वनि की गुणवत्ता
Q. सबसे पहले किसने साबित किया था कि हमारी पृथ्वी और दूसरे ग्रह परिक्रमा कर रहे हैं ?
(A) अरस्तू
(B) गैलीलियो
(C) कॉपरनिकस
(D) एडविन हब्बल
Q. निम्न में से कौन समतल दर्पण में बनने वाले आभासी प्रतिबिम्ब की विशेषता नहीं है ?
(A) एक स्क्रीन पर नहीं बनाया जा सकता है।
(B) यह उल्टा है।
(C) यह वस्तु के समान आकार का है।
(D) यह पार्श्व रूप से उल्टा होता है।
Q. निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) बिजली
(D) हवा, पानी
Q. ताजमहल को पीला करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एजेंट जिम्मेदार है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Q. खाद्य सामग्री को संरक्षित करने के लिए प्रयुक्त एक अधातु है:
(A) कार्बन
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) नाइट्रोजन
Q. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ आहारीय फाइबर प्रदान करता है ?
(A) साबुत दालें
(B) साबुत अनाज
(C) फल और सब्जियाँ
(D) ये सभी
Q. विश्व में सबसे तेजी से घट रहा प्राकृतिक संसाधन है:
(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) हवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मकड़ियों को कीड़ों में वर्गीकृत क्यों नहीं किया जाता है, इसके बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) मकड़ियां जहरीली होती हैं।
(B) मकड़ियों के आठ पैर होते हैं।
(C) मकड़ियों के शरीर में 2 खण्ड होते हैं।
(D) ये सभी