2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?

(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है ?

(a) साधारण विधेयक
(b) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(c) राज्य पुनर्गठन विधेयक
(d) धन विधेयक

Q. भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है

(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेक्षित नहीं है ? (तीर्थंकर) (निर्वाण स्थल)

(a) ऋषभनाथ अष्टापद
(b) वासुपूज्य सम्मेदशिखर
(c) नेमिनाथ ऊर्जयन्त
(d) महावीर पावापुरी

Q. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राज्य अमेरिका प्रथम महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(a) लायड ऑस्टिन
(b) जेनेट येलेन
(c) मेरिक गारडेन्ड
(d) ट्यूलिपन

Q. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रा में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोलकनाथ वाद
II. केशवानन्द भारती वाद
III. 24 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
IV. 42 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) I, III, II, IV
(b) I, II, III, IV
(c) III, I, II, IV
(d) III, I, IV, II

Q. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोर सेवा श्रेणी में ‘पुलित्जर पुरस्कार, 2021’ जीता है ?

(a) द वॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयार्क टाइम्स
(c) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयार्क पोस्ट

Q. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी तट पर स्थित सबसे बर्ड लैगुन झील कौन-सी है ?

(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) कुलेरु
(d) किलीवेली

Q. कटलास एक्सप्रेस, 2021 अभ्यास में भारतीय नौसेना वे किस जहाज ने भाग लिया था ?

(a) आई.एन.एस. विक्रांत
(b) आई.एन.एस. मगर
(c) आई.एन.एस. तलवार
(d) आई.एन.एस. विक्रमादित्य ।

Q. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है

(a) क्लोरोफिल का
(b) आर. एन. ए. का
(c) डा. एन. ए. का
(d) कार्बोहाइडेट का

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान का प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है ?

(a) सम्प्रभुता
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) संघीय

Q. ‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था

(a) अमीर हसन सिजजी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) जियाउद्दीन बरनी ने
(d) हसन निजामी ने

Q. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण (परिरक्षण) अधिनियम पारित किया गया ?

(a) 1982
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago