5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 52 है । B और E का गुणनफल कितना है ?

(A) 2800
(B) 3080
(C) 2980
(D) 2910

 

Q. यदि एक आदमी प्रति माह ₹ 875 खर्च करता है और अपनी आय के 12 ½% की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है?

(A) ₹ 1,010
(B) ₹ 1,000
(C) ₹ 1,100
(D) ₹ 1,110

Q. पहली छः प्राकृतिक संख्याओं के वर्ग का औसत ज्ञात करें।

(A) 13.70
(B) 11.17
(C) 15.16
(D) 17.20

Q. एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसा तथा 25 पैसे के सिक्के हैं । सिक्कों की संख्या 2.5 : 3 : 4 के अनुपात में हैं । यदि कुल राशि ₹ 420 है, 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है

(A) 252
(B) 332
(C) 222
(D) 454

Q. एक बेलनाकार पात्र जिसकी त्रिज्या 4 सेमी है पानी से भरा है । एक ठोस गोला जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है को पानी में तब तक डाला गया जब तक कि वह पूरा डूब नहीं गया। पात्र में पानी का स्तर बढ़ेगा :

(A) 2/9 cm
(B) 9/4 cm
(C) 9/2 cm
(D) 4/9 cm

Q. साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 20 वर्ष में इसकी तिगुना हो जाती है । इसी साधारण ब्याज दर पर यह कितने वर्ष में इसकी दुगुना होती है ?

(A) 11.5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 9 वर्ष

Q. चक्रवृद्धि ब्याज पर, यदि निश्चित धनराशि n वर्ष में दुगुना होती है तो राशि चार गुना होगी :

(A) ¾ n वर्ष में :
(B) 4n2 वर्ष में
(C) ½ n2 वर्ष में
(D) 2n वर्ष में

Q. यदि 45 मीटर की एकसमान छड़ का वजन 171 कि.ग्रा. है, तो उसी तरह की 12 मीटर छड़ का वजन कितना होगा ?

(A) 33.9 कि.ग्रा.
(B) 45.6 कि.ग्रा.
(C) 50.3 कि.ग्रा.
(D) 63.2 कि.ग्रा.

Q. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई के बीच 23 मीटर का अन्तर है । यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है

(A) 2240 वर्ग मीटर
(B) 2840 वर्ग मीटर
(C) 1250 वर्ग मीटर
(D) 2520 वर्ग मीटर

Q. एक व्यापारी ने 12 प्रतिशत छूट के साथ RS. 13,560 में मोबाइल फ़ोन सेट बेचा और 21.8 प्रतिशत लाभ लिया । यदि कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा?

(A) 38.4%
(B) 26.5%
(C) 42.5%
(D) 46.5%

Q. यदि 10 वस्तुओं की लागत कीमत, 7 वस्तुओं की विक्रय कीमत के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है

(A) 429 6/7%
(B) 33.33%
(C) 21.33%
(D) 51.33%

Q. 8÷4 (3-2) × 4+3-7= ?

(A) 3
(B) 4
(C) 9
(D) 11

Q. एक आयत की लंबाई को 10% बढ़ाया गया तथा उसकी चौड़ाई को 10% घटाया गया । नये आयत का क्षेत्रफल :

(A) 1% घट जाता है।
(B) एकसमान रहता है।
(C) 11% बढ़ जाता है।
(D) 11% घट जाता है।

Q. यदि केले की कीमत को 20% घटाया जाता है, उसी राशि ₹ 10 में 5 केले अधिक खरीदे जा सकते हैं । एक केले की प्रारंभिक कीमत क्या थी ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 65 पैसे
(C) 55 पैसे
(B) 50 पैसे

Q. 10 पुरुष एक कार्य के हिस्से को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, जबकि इसे 10 दिन में पूर्ण करने के लिए 12 महिलाओं की आवश्यकता होती है। यदि कार्य पूर्ण करने का बीड़ा 15 पुरुष तथा 6 महिलाएं उठाती हैं तो कार्य पूर्ण करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे ?

(A) 13 दिन
(B) 9 दिन
(C) 5 दिन
(D) 10 दिन

Q. एक कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shift, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है –

(A) संचालन कुंजी
(B) विशिष्ट कुंजी
(C) फलन कुंजी
(D) मानक कुंजी

Q. 5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D एवं E का औसत 52 है। B तथा E का गुणनफ़ल कितना है ?

(A) 2800
(B) 2900
(C) 2700
(D) 2810

Q. एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे उप-विभाजित किया जाता है –

(A) क्लाउड में
(B) हेडों में
(C) वेक्टरों में
(D) सेक्टरों में

Q. कौन सा लिनक्स प्रचालन तंत्र है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) प्राइवेट प्रचालन तंत्र
(C) विण्डोज प्रचालन तंत्र
(D) ओपन-सोर्स प्रचालन तंत्र

Q. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) प्रचालन तंत्र
(C) सी.पी.यू.
(D) कीबोर्ड

Q. कंप्यूटर मॉनिटर को _____________ के रूप में भी जाना जाता है।

(A) VDU
(B) DVU
(C) CCTV
(D) UVD

Q. आप फाइलों को ____________ में भंडारण कर व्यवस्थित करते हैं।

(A) सूचियों
(B) फोल्डरों
(C) आर्काइवों
(D) इंडेक्सों

Q. MS-Word एक उदाहरण है।

(A) प्रचालन तंत्र का
(B) निवेश युक्ति का
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(D) प्रक्रमण युक्ति का

Q. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम आपको रो और कॉलम की संख्याओं की गणना करने की सुविधा देता है ?

(A) वर्ड प्रोग्राम
(B) विण्डो प्रोग्राम
(C) स्प्रेडशीट प्रोग्राम
(D) ग्राफिक्स प्रोग्राम

Q. पुराने MS-DOS FAT फाइल प्रणाली में बेस फाइल नाम की अधिकतम लम्बाई क्या होती है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 4
(C) 5
(D) 8

Q. LAN stands for LAN का पूर्ण रूप है

(A) Line Access Network
(B) Local Area Network
(C) Large Area Network
(D) Land Area Network

Q. प्रचालन तंत्र में बूटिंग’ का क्या अर्थ होता है ?

(A) बंद करना
(B) कंप्यूटर पुनःचालू करना
(C) प्रोग्राम इंस्टाल करना
(D) स्कैन करना

Q. MS-PowerPoint में किस प्रकार का दृश्य (व्यू) उपलब्ध नहीं है?

(A) सामान्य
(B) एक्स्ट्रीम एनीमेशन
(C) स्लाइड शो
(D) स्लाइड सॉर्टर

Q. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शेयरपॉईंट डिज़ाइनर इसके लिए उपयोग होता है –

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) एक WYSIWYG HTML संपादक और शेयरपॉईंट एप्लीकेशन को कस्टमाइज करने के लिए वेब डिज़ाइन प्रोग्राम, यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्रंटपेज का स्थान लेता है।
(C) गैंट चार्ट और नेटवर्क चार्ट को बनाने के लिए घटनाओं का ट्रैक रखने का परियोजना प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(D) डायग्राम और फ्लोचार्ट का सॉफ्टवेयर

Q. RAM के लिए निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?

(A) RAM में भंडारित सूचना चली जाती है जब आप कंप्यूटर को बंद कर देते हैं।
(B) RAM एक अस्थायी भंडारण क्षेत्र है।
(C) RAM हार्ड डिस्क भंडारण के समान ही है ।
(D) RAM हार्ड डिस्क है।

Q. निम्न में से कौन सा एक, निवेश युक्ति का उदाहरण है ?

(A) प्रिंटर
(B) स्कैनर
(C) स्पीकर
(D) प्रोजेक्टर

Q. राजस्थान में राज्यपाल का पद राजप्रमुख का उत्तरवर्ती है। 30 मार्च, 1949 को, जब वृहत् राजस्थान राज्य का गठन किया गया, तब राजप्रमुख किसे बनाया गया ?

(A) महाराणा भूपालसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) सवाई मानसिंह
(D) महाराव भीमसिंह

Q. राजस्थान में लोकायुक्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे।
2. लोकायुक्त व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकता।
3. वह संसद या विधान सभा का सदस्य होना चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?

(A) 1, 3
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3
(D) 1, 2

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) थेवा कला – प्रतापगढ़
(B) मीनाकारी – जयपुर
(C) अजरख प्रिंट – सांगानेर
(D) टेराकोटा शिल्प – मोलेला

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ? पर्यटन स्थल – जिला

(A) कैलादेवी का मंदिर – करौली
(B) भटनेर दुर्ग – हनुमानगढ़
(C) मेनाल – अजमेर
(D) ओसियाँ – जोधपुर

Q. सन् 1903 में किसने अपने जागीर क्षेत्र में ‘चंवरी’ कर लगाया, जिसे प्रत्येक को अपनी पुत्री के विवाह के समय देना अपेक्षित था ?

(A) भूपसिंह
(B) राव कृष्णसिंह
(C) राव पृथ्वीसिंह
(D) केसरीसिंह

Q. मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे

(A) सुंदरदास
(B) चरणदास
(C) लालदास
(D) हरिरामदास

Q. चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ के बारे में निम्न तथ्यों को पढ़िये :
1. यह प्रसिद्ध है कि इसे महाराणा कुम्भा ने बनवाया था।
2. इसकी कुल 11 मंजिलें हैं।
3. इसमें जैता की मूर्ति उत्कीर्ण है।
उपर्युक्त में से सही तथ्य हैं

(A) 1, 3
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 2
(D) 2, 3

Q. निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं ?

(A) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
(B) झालावाड़, बूंदी, टोंक
(C) सिरोही, पाली, जालौर
(D) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर

Q. किस अनुच्छेद के तहत् पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) 221
(B) 227
(C) 243
(D) 241

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago