DWQA QuestionsCategory: Questions‘S’ आकार का महासागरीय कटक है –

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक
(B) मध्य अटलाण्टिक कटक
(C) सोकोत्रा कटक
(D) पूर्वी प्रशान्त कटक

Q. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी –

(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में

Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (संत)
I. रामानुज
II. माधवाचार्य
III. निम्बार्क
IV. वल्लभाचार्य
सूची-II (सम्प्रदाय)
(A) शुद्धाद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) विशिष्टाद्वैत
(D) द्वैत कूट

(A) I – (C), II – (D), III – (B), IV – (A)
(B) I – (D), II – (C), III – (B), IV – (A)
(C) I – (A), II – (B), III – (C), IV – (D)
(D) I – (C), II – (B), III – (D), IV – (A)

Q. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है –

(A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

Q. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है –

(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर

Q. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया कूट

(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1

Q. नीचे दिए गए संख्याओं के समुच्चय पर आधारित प्रश्न का उत्तरं दीजिए – 429 738 273 894 156 यदि प्रत्येक संख्या के प्रथम दो अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाता है, तो सबसे बड़ी संख्या के प्रथम अंक और सबसे छोटी संख्या के प्रथम अंक का अंतर बराबर है –

(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7

Q. एक विशेष कोड में, DEAF को 3587 लिखते हैं तथा FILE को 7465 लिखा जाता है। इस कूट (कोड) में IDEAL को कैसे लिखेंगे?

(A) 63648
(B) 63854
(C) 43586
(D) 43568