किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है?

(A) शिक्षण संस्थान
(B) परिवहन
(C) श्रम
(D) बाजार

 

Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?

(A) चम्बल प्रदेश
(B) गोडवाड़ प्रदेश
(C) मारवाड़ प्रदेश
(D) शेखावाटी प्रदेश

Q. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है : ग्रामीण – नगरीय

(A) 19.1 – 30.8
(B) 19.0 – 29.0
(C) 20.8 – 21.8
(D) 18.8 – 27.4

Q. किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?

(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) झुन्झुनू

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? नस्ल – पशु

(A) भैंस – महसाना
(B) ऊँट – नाचना
(C) बकरी – नाली
(D) भेड़ – खेरी

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।

(A) अजमेर
(B) झुन्झुनु
(C) भीलवाड़ा
(D) पाली

Q. भीखा-भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?

(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) माही
(D) बनास

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? उद्योग – अवस्थिति

(A) सीमेन्ट – मोड़क
(B) स्टेट वूलन मिल – चुरू
(C) सूती वस्त्र – ब्यावर
(D) पानी के मीटर – जयपुर

Q. जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है ?

(A) सवाई माधोपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) झालावाड़
(D) बारां

Q. मक्का राजस्थान के मुख्यतः कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है?

(A) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
(D) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र

Q. रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?

(A) दौसा
(B) पाली
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago