बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था?

(1) रामस्नेही सम्प्रदाय
(2) दादू पंथ
(3) जसनाथी सम्प्रदाय
(4) लालदासी सम्प्रदाय

Q. एक कथन के पश्चात् दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सत्य मानना है, दोनों निष्कर्षों को साथ विचार करके निर्णय कीजिए कि कौनसा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
कथन : आजकल माता-पिता अपने बच्चों में उत्तम विकास के लिए कुलीन शिक्षण संस्थाओं को कितनी भी फीस देने को तैयार रहते हैं।
निष्कर्ष :
I. माता-पिता पर अच्छे शिक्षण संस्थानों के माध्यम से अपने बच्चों के उत्तम विकास की धुन सवार है।
II. आजकल सभी माता-पिता बहुत पैसे वाल

(1) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(2) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(3) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(4) न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Q. माना किसी कट (कोड) विशेष में, TIGER को QDFHS की तरह तथा MERIT को SHQDL की तरह लिखा जाता है, तब इसी कूट (कोड) में FROZEN को इस तरह लिखा जायेगा –

(1) MEYNOD
(2) MDYNQE
(3) MDEZOR
(4) EQNYDM

Q. 3 उम्मीदवारों A. B एवं C के एक चुनाव में, A, B से 50% अधिक वोट प्राप्त करता है। A.C को 18,000 वाटों से भी हराता है। यदि यह ज्ञात हो कि B.C से 5% अधिक वोट प्राप्त करता है, तो मतदाता सूची पर अंकित मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए, दिया गया १ का मतदाता सूची के 90% मतदाताओं ने वोट दिये तथा कोई भी वोट अवैध नहीं थे।

(1) 1,00,000
(2) 90,000
(3) 81,000
(4) 1,10,000

Q. एक 6 लड़कियों और 4 लड़कों के समूह में से 4 बच्चों का चयन करना है। कितने अलग-अलग तरीके से उनका चयन किया जा सकता है जबकि उसमें कर से कम एक लड़की अवश्य हो?

(1) 210
(2) 209
(3) 214
(4) 206

Q. एक पाँसे को तीन बार फैंका जाता है। प्रत्येक बार पर्व प्राप्त संख्या से बड़ी संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता

(1) 5/54
(2) 5/72
(3) 1/18
(4) 13/216

Q. जब घड़ी सुबह के 7:45 दिखाती है, तब मिनट की सुई पूर्व की ओर इशारा करती है। 3 घंटे बाद, घंटे की सुई किस दिशा की ओर इशारा करती है?

(1) पूर्व – दक्षिण
(2) उत्तर – पूर्व
(3) दक्षिण
(4) पूर्व .

Q. एक आयताकार कमरा 12 मीटर लम्बा, 6 मीटर चाड़ा तथा 4 मीटर ऊँचा है। इसमें दो दरवाजे प्रत्येक 2 मीटर x 1 मीटर के एवं 2 खिड़कियाँ प्रत्येक 1.5 मीटर x 1 मीटर की हैं। यदि दीवारों पर रंग करवाने की दर 15 ₹ प्रति वर्ग मीटर है, तो दीवारो पर रंग करवाने का कुल व्यय है –

(1) 2155 ₹
(2) 1955₹
(3) 2055₹
(4) 2010₹

Q. 1 से 156 तक संख्याओं के मध्य स्थित संख्या का समान्तर जो कि 2, 3, 4 और 6 से विभाज्य है, का समान्तर माध्य होगा –

(1) 91
(2) 76
(3) 78
(4) 74

Q. निम्नलिखित का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें –
कथन : पिछले कुछ हफ्तों के दौरान पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं।
कार्यवाही :
।. सरकार को एक विशेषज्ञ समिति का गठन करना चाहिए जो कीमतों की प्रवृत्ति का अध्ययन करें।
II. सरकार को पेट्रोल पर तुरंत टैक्स कम कर देना चाहिए।
III. सरकार को सामान्य जनता को सलाह देनी चाहिए कि कुछ सप्ताह के लिए पेट्रोल खरीदने से परहेज़ करें।
निर्णय कीजिए की कौन सी कार्यवाही अनुसरण करती है।

(1) केवल I
(2) केवल II
(3) केवल III
(4) इनमें से कोई नहीं

Q. वीरेन्द्र राजेन्द्र के पिता का लड़का है। राजेन्द्र की बुआ मंजु है। आदर्श मंजु का पति है और प्रकाश का दामाद है। प्रकाश राजेन्द्र से कैसे संबंधित है?

(1) दादा
(2) पुत्र
(3) भतीजा
(4) भाई

Q. किसी धन के 5% वार्षिक दर से तीन वर्ष में चक्रवटि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 183 ₹ है, तो मूलधन है –

(1) 21,000₹
(2) 18,000₹
(3) 8,000₹
(4) 24,000₹

Q. निम्नलिखित में से कौन टोक्यो ओलम्पिक 2021 में सिल्वर पदक विजेता रहे? दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये –
(A) रवि कुमार दहिया
(B) पी. वी. सिन्धु
(C) बजरंग पुनिया
(D) मीराबाई चानू
कूट –

(1) (A) एवं (B)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (C)
(4) (A) एवं (D)

Q. 23 मार्च, 2021 को ‘हंगर हॉटस्पॉट रिपोर्ट’ किसके द्वारा जारी की गई?

(1) (FAO) तथा (WFP) दोनों के द्वारा साझा रूप से
(2) खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
(3) यूनीसेफ (UNICEF)
(4) विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)

Q. निम्नांकित में से किसने टाईम 2021 लिस्ट ऑफ 100 मोस्ट इन्फ्लूएनशियल पीपल में स्थान प्राप्त किया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) ममता बनर्जी
(C) अडार पूनावाला
(D) मंजूषा पी. कुलकर्णी
सही उत्तर है –

(1) केवल (A), (B) और (C) सही हैं
(2) केवल (B), (C) और (D) सही हैं
(3) (A), (B), (C) और (D) सही हैं
(4) केवल (A) और (B) सही हैं

Q. निम्नांकित में से कौन ‘मेराथन वॉर : लीडरशिप इन कॉम्बेट इन अफ़गानिस्तान’ नामक पुस्तक का लेखक

(1) सैमुएल मोयन
(2) जेफ्री श्लोसर
(3) क्रिस मूनी
(4) कार्टर मलकासियन

Q. आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) के बारे में । निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संबंध में आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन एक दृष्टिकोण है, जो एक देश की किसी अप्रत्याशित स्थिति में आयात की निधि आपूर्ति को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
(ii) यह पाँच देशों की एक पहल है, भारत उनमें से एक है।
सही कूट चुनिए –

(1) केवल (i) सत्य है
(2) केवल (ii) सत्य है
(3) न ही (i) और ना ही (ii) सत्य है
(4) दोनों (i) और (ii) सत्य हैं

Q. नजीब मिकाती कौन हैं?

(1) लेबनान के प्रधानमंत्री
(2) मलेशिया के प्रधानमंत्री
(3) कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति
(4) मिस्र के राष्ट्रपति

Q. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ –

(1) 11 जनवरी, 2021 को
(2) 18 दिसंबर, 2019 को
(3) 18 दिसंबर, 2020 को
(4) 11 जनवरी, 2020 को

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago