भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?

(A) गीता गोपीनाथ
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकांत दास
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. संख्याओं का अगला युग्म चुनिए।
2, 44, 4, 41, 6, 38, 8,

(A) 35, 10
(B) 35, 32
(C) 34,9
(D) 10, 12

Q. हरियाणा पुलिस वर्ष …………… में बनाई गई।

(A) 1974
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1966

Q. छछरौली को हरियाणा का ……………. कहते हैं।

(A) न्यूयॉर्क
(B) आगरा
(C) चेरापुँजी
(D) टेक्सास

Q. हरियाणा सशस्त्र पुलिस की बटालियन ………….. में हैं।

(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) सोनीपत
(D) अंबाला

Q. हरियाणा सरकार द्वारा बहन शन्नो देवी पंचायत राज पुरस्कार …………… के लिए दृष्टांतकारी कार्य करने वाली महिला पंचायत नेताओं को दिया जाता है।

(A) स्वास्थ्य और पोषण
(B) महिला साक्षरता
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) उक्त सभी

Q. यदि ACNE का कूट 3, 7, 29, 11, तो BOIL का कूट होगा

(A) 5, 31, 19, 25
(B) 5, 29, 19, 27
(C) 5, 29, 19, 25
(D) 5, 31, 21, 25

Q. यदि p> q और r < 0, तो इनमें से कौन-सा सत्य है ?

(A) pr > qr
(B) p-r<q-r
(C) pr < qr
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. रेसिस्टिविटी का एस.आई. मात्रक क्या है ?

(A) प्रति ओम प्रति मीटर
(B) ओम प्रति मीटर
(C) ओम
(D) ओम मीटर

Q. इकॉलजी पर्यावरण से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार हिस्टॉलजी ……………. संबंधित है।

(A) इतिहास
(B) हॉर्मोन
(C) ऊतक
(D) जीवाश्म

Q. ………………. किसी भी प्रकार का अवांछित सॉफ़्टवेयर है जो आपकी पर्याप्त सहमति के बिना स्थापित हो जाता है ।

(A) मैलवेयर
(B) स्पैम
(C) यूटिलिटि सॉफ्टवेयर
(D) फर्मवेयर

Q. यह प्रसिद्ध व्यक्तित्व रॉक गार्डन, चंडीगढ़ के निर्माता माने जाते हैं

(A) छोटू राम
(B) नेक चंद
(C) दयाल शर्मा
(D) नेकी राम

Q. एक व्यक्ति के पास 17 भेड़ थे। सभी लेकिन 9 मर गए। अब उसके पास कितने बचे ?

(A) 9
(B) 17
(C) 8
(D) शून्य

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago