व्यक्तित्व आकलन हेतु प्रासंगिक अंतबौध परीक्षण किसके द्वारा विकसित किया गया?

(1) मरे एवं मार्गन
(2) बैलक
(3) आइजेक
(4) आलपोर्ट एवं कैटल

 

Q. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाईयाँ 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों के मध्य अनुपात है :

(A) 27 : 20
(B) 20 : 27
(C) 4 : 9
(D) 9 : 4

Q. विनेश फोगाट को हाल ही में किस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) द्रोणाचार्य अवार्ड
(B) अर्जुन अवार्ड
(C) राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
(D) ध्यानचन्द अवार्ड

Q. हरियाणा में बेगम समरू का महल कहाँ अवस्थित है ?

(A) फरीदाबाद
(B) सोनीपत
(C) गुरुग्राम
(D) रोहतक

Q. क्षुद्र नदी, जो कि घग्घर की सहायक है:

(A) चौतांग
(B) साहिबी
(C) दोहन
(D) इन्दौरी

Q. 1857 के विद्रोह के दौरान रोहतक का जिलाधीश कौन था ?

(A) थॉमस सिम्टन
(B) डब्ल्यू० ईडन
(C) एडम लोच
(D) हडसन

Q. हरियाणा विधानसभा, जो अक्टूबर 2019 के चुनावों के बाद गठित की गई है।

(A) 12वीं
(B) 13वीं
(C) 14वीं
(D) 15वीं

Q. कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पुरस्कृत राशि है :

(A) तीन करोड़
(B) दो करोड़
(C) पचहत्तर लाख
(D) डेढ़ करोड़

Q. किस शहर का प्राचीन नाम कनौड़ था ?

(A) महेन्द्रगढ़
(B) अम्बाला
(C) कैथल
(D) सोनीपत

Q. हरियाणा के नवगठित 6ठे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन हैं ?

(A) विकास गुप्ता
(B) राजेश खुल्लर
(C) पी० राघवेन्द्र राव
(D) टी० वी० एस० एन० प्रसाद

Q. ‘टिक्कर झील’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) रोहतक
(B) पंचकुला
(C) करनाल
(D) कैथल

Q. हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) गोपीचंद नारंग
(B) कुमुद बंसल
(C) चंदर त्रिखा
(D) सूरज भान

Q. 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्द्धवार्षिकी चक्रवृद्धि करने पर 800 रुपये की एक राशि 926.10 रुपये कितने वर्ष में बन जायेगी ?

(A) 3 वर्ष
(B) 1 ½ वर्ष
(C) 4 ½ वर्ष
(D) 2 वर्ष

Q. श्रीमान् X ने श्रीमती Y के लिए कहा “श्रीमती Y, मेरी माता के पौत्र की पत्नी है।” श्रीमान् X, श्रीमती Y से किस प्रकार संबंधित हैं ?

(A) पिता
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago