Rajasthan Police Constable Admit Card Download

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020 Official website पर जारी करने जा रहा है। Rajasthan Police विभाग Constable के पद के लिए Admit Card जारी करने जा रहा है।

परीक्षा मई 2020 में सफलतापूर्वक आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। तो जो उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे निर्धारित परीक्षा के अनुसार आपकी तैयारी कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Admit Card Download

उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जारी होने के बाद हमारे ब्लॉग में एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Police के Constable पोस्ट का Admit Card कैसे Download करें?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको recruitments पर क्लिक करना है और Constable एडमिट कार्ड पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको मांगी गयी सभी जरुरी डिटेल्स भरनी है.
  • इसके बाद में आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Download Constable Admit Card

Constable Exam Date

पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति क्रमांक 1602 दिनांक 04.12.2019 एवं संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 33 दिनांक 18.01.2020 द्वारा विभिन्न जिला/यूनिट/ बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक पद के 5438 पदों हेतु दिनांक 10.02.2020 को 23.59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये।

भर्ती की लिखित परीक्षा माह मई, 2020 में आयोजित किये जाने की सम्भावना है।

परीक्षा की तिथि एवं लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 7 दिन पूर्व अभ्यर्थी के SSO ID के जरिये उपलब्ध किया जावेगा इस बाबत सूचना विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाएगी।

Selection Process

  1. Written Test
  2. Physical Standard & Efficiency Test
  3. Medical Test
  4. Document Verification
  5. Merit List

Exam Pattern & Exam Syllabus – Written Test

  • लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित पेपर 75 अंकों का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न ½ (आधा) अंक का होगा।
  • लिखित पेपर की समय अवधि 2 घंटे होगी।
  • निगेटिव मार्किंग 0.25 मार्क्स की होगी।
सिलेबस सवाल अंक
Reasoning, Logic और बेसिक कंप्यूटर ज्ञान 60 30
सामान्य ज्ञान, विज्ञान और करंट अफेयर्स 35 17.5
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों और उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों / नियमों के बारे में ज्ञान। 10 05
इतिहास, भूगोल, इकॉनमी राजनितिकऔर राजस्थान कला 45 22.5
कुल 150 75

Reasoning Subjects

  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • घड़ी और कैलेंडर
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • Analogies
  • रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • Spatial Orientation
  • दृश्य स्मृति
  • रिश्ता
  • विश्लेषण
  • अंकगणितीय तर्क
  • Space Visualization
  • अंकीय वर्गीकरण
  • कथन निष्कर्ष

सामान्य ज्ञान

  • वातावरण
  • प्राणि विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • बेसिक कंप्यूटर
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भारतीय संसद
  • बेसिक जी.के
  • खेल
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • विश्व में आविष्कार

सामाजिक विज्ञान

  • व्यावहारिक विज्ञान
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान
  • पृथ्वी विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान

Physical Standard & Efficiency Test

पुरुष औरत
Height 168 cm (5.5 ft) 152 cm (5 ft)
Chest 81-86 cms
Weight 47.5 kg
Saharia Tribes of Baran District
Height 160 cm 145 cm
Chest 74-79 cms Not
Applicable
Weight 43 Kg

Efficiency Test

केटेगरी टाइमिंग जनरल ओपेरटर मार्क्स (Driver,
Band/Horse
Rider/ Dog
Squad) मार्क्स
Men
RJ Police
20 min 15 10
22 min 10 07
25 min 05 05
Women
RJ Police
26 Min 15 10
28 min 10 07
30 min 05 05
Ex-
Servicemen
25 Min 15 10
26.30 min 10 07
28 min 05 05
SC/ST of Saharia
and TSP Area
26 Min 15 10
28 min 10 07
30 min 05 05

Medical Test

  1. अभ्यर्थी की दोनों आंखों की दृष्टि 6×6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है।
  2. अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ स्वास्थ्य वाला एवं सभी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए। अभ्यर्थी मानसिक रूग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (knock-knee),नसें फूली हुई होना (varicose veins), अँगापन (squint), रतौंधी (night blindness), रंग दृष्टि दोष (colour blindness) हकलाकर बोलना (stammering), पैर समतल (flat foot) हरनिया (Herniya) शल्य प्रोबलम (surgical problems) या अन्य कोई विकृति/अंग-भंग जो कर्तव्य पालन में बाधक हो (any other deformity) नहीं होनी चाहिए।

आज यहाँ पर हमने आपको Rajasthan Police Constable Admit Card को Download करने के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Share
Published by
Deep Khicher
Tags: Admit Card

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago