दुनिया भर में सांपों की 2500 से 3000 प्रजातियाँ पायी जाती है जिनमें से आधे से ज्यादा जहरीले नहीं होते है और कुछ इतने जहरीले होते है की उनके डंक मारने भर से ही किसी की तुरंत मौत हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही सांप से जुड़े 60 अद्भुत तथ्य बताने जा रहे है.
सांप से जुड़े 60 अद्भुत तथ्य
- साँप पर हवा में उत्पन्न होने वाली तरगों का कोई प्रभाव नही पड़ता,क्योंकि साँप बहरे होते है,
- साँप अपने से तीन गुना बड़े शिकारी का शिकार कर सकता है.
- सरकारी आकडों के अनुसार 20 हजार साँपो के काटने से मरने वाले लोगो की संख्या बताई गई है.
- स्नेक अपने शिकारी से पानी की कमी पूरी क्र लेता है,उसको ज्यादा पानी की जरूरत नही होती.
- दो छोटे देश आइसलैण्ड तथा न्यूज़ीलैंड में साँप नही पाए जाते.
- साँप बिना खाए दो साल तक जी सकता है.
- साल में तीन बार सांप अपनी खाल बदल सकता है जिसे केंचुली खा जाता है.
- कई लोगों को स्नेक से डर लगता है जिससे डर के वो सांप के डसने से पहले ही प्राण त्याग देते है.
- सांप लंबे समय तक पानी में साँस नही ली सकता.
- 150 डिग्री तक स्नेक अपना मुह खोल सकता है.
- सांप खुली आँखों से सोता है क्योंकि उसकी पलके नही होती.
- सांप अपने आसपास के वातावरण का पता जीभ से सूंघके के लगा लेता है क्योंकि उसको नाक नही होती.
- अगर सांप आपके पीछे पड़ जाए,तो हमे टेढा मेढा जिग जैग की तरह दौड़ना चाहिए ताकि सांप को भ्रम हो जाए और वो आपका पीछा छोड़ दे.
- स्नेक की आँखों पर एक पारदर्शी झिल्ली होती है जो सांप की आँखों की सुरक्षा करती है.
- सांप के काटने की घटना सांप पर गलती से पैर रखने से होती है.
- स्नेक को हम कुछ नही सिखा सकते क्योंकि सांप के दिमाग में अन्य जानवरों की तरह सेरिब्रल हेमिसिफ्यर नही होता.
- भूकंप और सुनामी की की जानकारी देने की क्षमता रखता है क्योंकि सांप अपना फन जमीन से लगाकर सोता है जिससे सांप को इसकी जानकारी मिल जाती है.
- अजगर गाय को भी निगल सकता है जो अफ्रीका में पाया जाता है.
- सांप हफ्ते, महीने या साल में एक बार ही भोजन करता है.
- भारत में हर साल 46 हजार लोग सांप के काटने से मरते है.
- 18 फुट की लम्बाई का सांप होता है जो सबसे लम्बा साप होता है वो किंग कोबरा है.
- सांप हर रोज भोजन नही करता.
- सांप एक रेंगने वाला प्राणी है.
- दुनिया में 2500 से 3000 तरह के सांप पाए जाते है.
- सांप के मुह में एक जहर की थैली पाई जाती है जो दांतों से जुडी होती है.
- कुछ सांपो में जहर नही पाया जाता.
- सांप अपने से छोटे सांपों, पक्षियों, चूहों और छिपकली का शिकार करता है.
- कुछ सांपो के सिर पर दो सुराख पाए जाते है इसमें एक पतली झिल्ली पाई जाती है जो सांप को गर्मी के प्रति संवेदनशील है.
- सांप एक “उष्मा प्रतिबिंब” बना लेता है जिससे सांप अन्य जीव के आकार का पता लगा लेता है.
- किग कोबरा के जहर की मात्रा 7 mm होती है जो एक हाथी या 20 आदमियों को मार सकती है.
- सांप बिना छेड़े नही काटता.
- दुनिया में सबसे छोटे सांप का नाम थ्रेड स्नेक है, जो द्वीपों में पाया जाता है.
- सांप का तापमान वातावरण के अनुसार बदलता रहता है.
- दुनिया में सबसे लम्बा सांप पाइथन रेटिकुलटेस होता है.जोकि 30 फीट लंबा हो सकता है यह दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है.
- सबसे घातक सांपो के झर का उपयोग भविष्य में कैंसर की दवा बनाने के लिए किया जा सकता है.
- ब्लैक माम्बा सांप के काटने से 99% लोगों की मौत हो जाती है. ये सांप अफ्रीका में पाया जाता है.
- हाॅर्नड वाईपर सांप के सिर पर दो सींग पाए जाते है.
- हर साल 30,000 सांप शीत निद्रा के बाद मनिटोबा प्रान्त में संम्भोग करने के लिए इकठ्ठे होते है यह पृथ्वी की सबसे बड़ी सामूहिक सेक्स क्रिया है.
- कुछ सांपो में एक ख़ास तरह का कम्पाउंड पाया जाता है जो कैंसर की जड़ यानि ट्यूमर पर पूर्ण विराम लगा सकता है.
- अन्टार्टिक महाद्वीप में सांप नही पाए जाते.
- सांप भोजन को चबा के नही खाता बल्कि भोजन को निगलता है.
- धागा सांप 10-12 cm तक लंबा होता है.
- सांप को उन जीवों में शामिल किया जाता है.जो डायनासोर युग से चला आ रहा है.
- साँपों का असित्त्व 130 मिलियन सालो से माना जाता है.
- पानी में से भी सांप शिकार क्र सकता है.
- सांपो की 70% प्रजातियां अंडे देती है.
- हम सांप को किसी भी चीज की जानकारी नही दे सकते.
- सांपो की 50 प्रजातियों को विषैली प्रजाति माना जाता है.
- सांप हर साल ढाई लाख लोगों का शिकार करता है.
- सांप बिल में रहते है जोकि एक रहस्यमयी दुनिया है.
- सांप के कान शरीर के बाहर की और ना हो के त्वचा में होते है.
- सांपो की 30% प्रजातियां बच्चो को जन्म देती है.
- सांप अपने बचाव के लिए लोगों को काटता है
- सांप की 5 प्रजातियाँ हवा में उड़ सकती है.
- सांप एक पेड़ से दुसरे पेड़ पर 300 से 400 फीट तक पहुच जाती है.
- सांप उल्टी भी कर सकता है जब उसे कोई खतरा महसूस होता है.
- ब्लैक मम्बा एक बार में 12 बार काट सकता है.
- तेज हमला करने वाला सांप हमारे पलक झपकाते ही हमला करके दुसरे हमले के लिए तैयार हो जाता है.
- जब सांप उल्टी कर देता है तो उसका वजन कम हो जाता है जिससे वो और अधिक फुर्तीला हो जाता है.
- किंग कोबरा अपना फन चार फुट तक उठा सकता है.