उत्तर प्रदेश में हुए प्रसिद्ध युद्ध, uttar pardesh ke prshid yuddh, up mein hue yuddh, up ke war, up war list, up mein hue yuddhon ki list
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
उत्तर प्रदेश में हुए प्रसिद्ध युद्ध
- 182 ईसा पूर्व मेंनानडर का युद्ध हुआ था. जिसे यूनानी योद्धा मेनांडर ने जीता था. इस युद्ध में उसने मथुरा पर कब्जा कर लिया.
- 483 ई. में तोमरण व मिहिरकुल के नेतृत्व में नीनियों ने मथुरा, कन्नौज और कौशांबी पर हमला कर उन्हें जीता था. इसे हूण-गुप्त युद्ध कहा जाता है.
- 1194 ई. में इटावा के पास कन्नौज में हुई छंदवार की लड़ाई इस लड़ाई में कन्नौज का राजा जयचंद मारा गया था.
- 1478 ई. में हुए जौनपुर युद्ध में बहलोल लोधी ने जौनपुर पर कब्जा किया.
- कन्नौज का युद्ध 1526-27 में बाबर ने लोदियों को हराकर अवध पर कब्जा किया और मुगल साम्राज्य की स्थापना की. लखनऊ को उसके पुत्र हुमायु ने जीता था.
- 1545 ई. में कालिंजर की लड़ाई में हुमायूं ने शेरशाह सूरी को हराकर भारत में पुन: मुगल सता की स्थापना की थी. इस लड़ाई को हुमायूं ने जीता था.
- 1765 ई. में हजाजमउ जंग में अवध के नवाब शुजाउददौला अंग्रेज से हारे थे.
- 1780 में बनारस में ब्रिटिश गवर्नर जनरल हेस्टिंग्स ने राजा चेत सिंह को हराया था.
- 1804 ई. में जनरल लेक के साथ मथुरा की लड़ाई में मराठों ने अंग्रेजों को हराकर व आसपास के क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया.
- 10 मई, 1857 को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ मेरठ बगावत प्रथम विद्रोह है, जिसे सैन्य विद्रोह घोषित किया गया. यह ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध महा विद्रोह की शुरुआत थी.
- झांसी युद्ध 1857-58 ई. में रानी लक्ष्मीबाई और जनरल हयुरोज की फौज के मध्य युद्ध हुआ. जिसमें झांसी के किले पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का निधन हो गया.
- सन 1857 में अवध की बेगम हजरत महल के नेतृत्व में चिनहट का युद्ध में अंग्रेज सेना भाग खड़ी हुई और अवैध स्वतंत्र हो गया. 6 दिसंबर को अवध पर अंग्रेजों का पुनः अधिकार हो गया.
- सन 1857 में 4 से 25 मई तक चले कानपुर मोर्चा युद्ध में अंग्रेजों को हराकर नाना साहब ने बिठूर के पेसावा का खिताब पाया था.