G.K

भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी

जल परिवहन

भारत में जल परिवहन, परिवहन का सबसे पुराना साधन रहा है. मार्ग के विकास के यात्री यातायात इसी के जरिये होता था.

आंतरिक जलमार्ग

भारत में कार्य 6 राष्ट्रीय जलमार्ग निम्नलिखित है –

  1. प्रथम जल मार्ग- गंगा नदी में, इलाहाबाद से हल्दिया तक 1620 किमी,
  2. द्वितीय जलमार्ग-  ब्रह्मपुत्र नदी में, सादिया से धुबरी तक ( 891 कि मी),
  3. तृतीय जलमार्ग में,चंपकारा नदी में कोट्टापुरम से कोल्लम तक ( 205 कि मी),
  4. चतुर्थ जलमार्ग- कृष्णा गोदावरी में, काकीनाडा से पुदुच्चेरी तक ( 1095 कि मी),
  5. पंचम जलमार्ग- ब्राह्मणी नदी में, पूर्वी तट नदी द्वारा ( 623 कि मी),
  6. षष्ठ  जलमार्ग – बराक नदी में, लखीमपुर से भांगा तक ( 121 किमी)

भारत के सड़क परिवहन के बारे में जानकारी

वायु परिवहन

भारत में वायु परिवहन का प्रारंभ वर्ष 1911 में हुआ, जब इलाहाबाद से नैनी के बीच विश्व की प्रथम विमान डाक सेवा का परिवहन किया गया.

  • भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा वर्ष 1922 में क्रांति एवं मद्रास के बीच से शुरू हुई.
  • एयर इंडिया मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं उपलब्ध कराता है.
  • इंडियन एयरलाइंस भी पड़ोसी देशों, जैसे- दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में उडाने संचालित करता है.
  • पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड भारत की अग्रणी कंपनी है, हेलीकॉप्टर के लिए जानी जाती है. इसकी स्थापना 1985 में हुई थी.

रेल परिवहन

  1. भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.
  2. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना वर्ष 1905 में हुई थी. वर्ष 1924-25 में एक्वर्थ समिति की सिफारिश के आधार पर रेल बजट को सामान्य राज्यसभा बजट से अलग कर दिया गया.
  3. गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं केरल के बीच मार्च, 1990 में कोकण रेलवे परियोजना प्रारंभ की गई.
  4. भारतीय रेल की पहली विधुत रेल गाड़ी 3 फरवरी, 1925 को मुंबई और कुर्ला के बीच चली.
  5. भारत में पहली रेल 18 से 53 ई. में मुंबई से थाणे ( 34 किमी) चली थी.

देश में तीन प्रकार के रेलमार्ग हैं

प्रकार पटरियों की चौड़ाई
ब्रॉड गेज 1.676 मीटर
मीटर गेज 1.00 मीटर
नैरो गेज 0. 7610

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close