मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम से जुडी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Linux अथवा Windows जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम से मिलते-जुलते सिद्धांत के अनुसार मोबाइल डिवाइस को नियंत्रित करता है. वह अपेक्षाकृत/तुलनात्मक रूप से अधिक सरल होते हैं और अधिकतर ब्रॉडबैंड के वायरलेस वर्जन तथा लोकल कनेक्टिविटी मोबाइल मल्टीमीडिया फॉर्मेट एवं विभिन्न प्रकार के इनपुट मेथड को संपन्न करते हैं.

एंड्राइड

यह मोबाइल डिवाइस के लिए उपयोग किया जाने वाला Linux आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जैसे- स्मार्टफोन तथा टेबलेट कंप्यूटर. इसे Google द्वारा संचालित ओपन हैंडसेट एलायंस तथा अन्य कंपनियों द्वारा विकसित किया गया है. Google ने वर्ष 2005 में एंड्राइड कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और इसे गूगल पूर्ण अनुदानित कंपनी के रूप में स्थापित किया. KITKAT, एंड्राइड, का नवीनतम रूप है.

बाड़ा

यह मोबाइल डिवाइस हेतु विकसित किया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जैसे- स्मार्टफोन तथा टेबलेट कंप्यूटर. इसे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा विकसित किया गया है. यह मध्य प्रसार की श्रंखला से लेकर स्मार्टफोन की उच्च श्रंखला तक पाया जाता है.

ब्लैकबेरी OS

इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का रिसर्च इन मोशन (RIM) द्वारा अपने ब्लैकबेरी लाइन के स्मार्टफोन हैंड हेल्ड डिवाइस हेतु विकसित किया गया था. यह ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान करता है और ऐसे विशिष्ट इनपुट डिवाइस को support करता है, जिसे RIM द्वारा अपने हैंड हेल्डस में उपयोग करने के लिए अपनाया गया है- विशेषकर ट्रैक-हिल, ट्रैक बॉल, तथा सबसे आलिया ट्रैक पर तथा टच स्क्रीन.

iOS

यह एक पल के द्वारा भी किसी एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. वर्ष 2007 में iPhone तथा आइपॉड हेतु मूल रुप से जारी किया गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इसने अन्य Apple डिवाइसेजस को भी काफी सपोर्ट किया है,  जैसे- आई पैड तथा एप्पल टीवी, IOS की उत्पत्ति OSX से हुई है और यह एक यूनिक आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है.

सिम्बियन

यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तथा कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे स्मार्टफोन के लिए डिज़ाइन किया गया था और वर्तमान नोकिया कंपनी द्वारा मेंटेन किया जाता है. सिम्बियन प्लेटफार्म, सिम्बियन ओएस Nokia सीरीज- 60 का प्रणेता है.

दिसंबर 2008 में Nokia ने सिम्बियन लिमिटेड को खरीद लिया, यह वह कंपनी थी, जो सिम्बियन OS का आधार थी और परिणाम स्वरुप Nokia सिम्बियन कोड जारी करने वाली अग्रणी कंपनी बन गई.

Windows फोन

यह Microsoft द्वारा विकसित की गई एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली है, और अपने Windows मोबाइल प्लेटफार्म की उत्तराधिकारी है.

स्मार्टफोन GTI ओपन

स्पेन की कंपनी ने 3 जुलाई, 2013 को विश्व का पहला Fire-fox ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन जेटीआई ओपन लांच किया है.

इस फोन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –

  • 3.5 इंच की  480 * 320 पिक्सेल रिजोल्यूशन वाले टच स्क्रीन
  • 3.2 मेगापिक्सल कैमरा
  • 256 MB रैम और 512 एमबी की फ्लेस मेमोरी
  • 4 जीबी को माइक्रो एसडी कार्ड

Leave a Comment