कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है.


मानव शरीर में  विकिरण x किरणों या y किरणों आदि के कारण हुई क्षति को किसमें मापा जाता है?

रेड

एक पिंड x उर्द्धव रूप से नीचे फेंका गया है. दूसरा पिंड y समतल फेंका गया है, तो

दोनों जमीन पर एक समान गतिज ऊर्जा सहित पहुंचते हैं.

कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे हैं. उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है?

α-कण

कोयले से वाणिज्यक रूप पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं

ताप ऊर्जा

घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है

स्थितिज ऊर्जा

किसी राइफल से गोली दागी जाती है, जो फायर किए जाने के बाद पीछे हट जाती है. उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात कितना होता है?

एक

द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किस का निष्कर्ष है?

सापेक्षत का सामान्य सिद्धांत

किस मामले में गतिज ऊर्जा का प्रयोग काम करने के लिए किया जा रहा है?

कुछ दूरी तय करने के लिए साइकिल के पैडल चलाना

पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो पार्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान है, क्योंकि

गुरुत्व केंद्र तथा संतुलन केंद्र पैरों में होता है

Leave a Comment