Science

विद्युत तथा चुम्बकत्व से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक के समान मानने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं?

संमदीकपाती रेखाएं

फ्लैश बल्ब का तार किसका बना होता है?

mg

धारावाहिक चालक का संबंध किससे होता है?

चुंबकीय क्षेत्र से

दिक्सूचक का प्रयोग किस का पता लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है?

चुम्बकीय उत्तर दक्षिण दिशा

फेरड किसका एकक है?

धारिता का

डायनेमो किसको परिवर्तित करता है?

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

वह पदार्थ है, जो चुम्बक से कम प्रतिकर्षित होते हैं, क्या कहलाते हैं?

प्रतिचुंबकीय पदार्थ

यदि किसी प्रतिरोधक तार को लंबा किया जाए तो उसका प्रतिरोध

बढ़ता है

जिन पदार्थों में अधिक विद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं?

विद्युत रोधी

परिणामित्र का प्रयोग किया जाता है?

AC वोल्टता बढ़ाने के लिए

शुद्ध जल विद्युत का कुचालक है, क्योंकि यह

स्वल्प आयनित होता है

विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?

टंगस्टन

बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?

आर्गन

यदि किसी चुंबक का तीसरा धुर्व हो तो तीसरा धुव्र कहलाता है?

परिणामी धुव्र

उपकरणों को किस से घेरकर उन्हें ब्राहा चुंबकीय प्रभाव से बचाया जा सकता है?

रबड़ की शील्ड

उपग्रह संचार के लिए कौन सा विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?

सूक्ष्म तरंग

यदि कोई दंड चुंबक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की धुर्वीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यथावत रहेगी

स्थिर विद्युत अवक्षेपित का प्रयोग है इसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?

वायु प्रदूषण

घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार किस धातु से बनी होती है, जिसका

गलनांक कम हो

ट्रांसफार्मर का क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य

नरम लोहा

किलोवाट hour एक यूनिट है

ऊर्जा का

विद्युत आवेश का SI एकक है?

चुंबकीय क्षेत्र

दूरस्थ स्थानों पर विद्युत चुंबकीय तरंगें भेजने वाला पहला वैज्ञानिक है?

जेम्स क्लर्क मैक्सवेल

क्यूरी बिंदु तापमान पर क्या होता है?

धातु का चुंबकीय गुण समाप्त हो जाता है.

उष्मा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

थर्मोकपल का

ऐ. सी. परिपथों  में ऐसी मीटर मापते हैं

RMS का मान

ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

अन्योन्य प्रेरण

बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?

रेगुलेटर

एक यंत्र है जो

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है

हमारे घरेलू विद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है, भारी वृद्धि होती है

धारा में

गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?

धारा

वह धातु कौन सी है जिसका प्रयोग विद्युत चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है?

तांबा

प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है

दिष्टकारी द्वारा

अतिचालक में तत्व हैं

जिनका प्रतिरोधक बहुत निम्न तापमान पर लगभग शून्य हो जाता है

बिजली का बल्ब किस से अर्धित होता है?

शक्ति और वोल्टता

तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है

कॉपर

ब्हुलापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?

धारा, वोल्टता, प्रतिरोध

किसी चुंबकीय क्षेत्र में जब कुंडली को घुमाते हैं, तो कुंडली में प्रेरित धारा पैदा होती है. इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है?

विद्युत मोटर बनाने के लिए

वीडियो टेप का आविष्कार किया था?

 चार्ल्स गिन्सबर्ग ने

विद्युत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं

संधारित्र

विद्युत परिपथ में करंट को सीमित करने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?

फ्यूज

जब घर में मेन स्विच को बंद किया जाता है, तब वह आयोजित करता है

केवल विद्युतमय तार को

बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

इस का गलनाक बहुत ऊंचा है

तापमान घटाने के साथ-साथ किसी धातु का प्रतिरोध है?

घटता जाता है

चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है?

एंपियर

बिजली का सुचालक है

ग्रेफाइट

ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौन सा है?

ग्रेफाइट

बैटरी के प्रचलन का मूल सिद्धांत है?

उपापचयन

वह धातु कौन सी है जिसका प्रयोग लोहे में कलई चढाने के लिए किया जाता है?

जस्ता

किस में रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?

बैटरी

यदि तांबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध हो जाएगा?

4 गुना

टेप रिकॉर्डर को किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए

चुंबक

आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते हैं?

एलुमिनियम, कोबाल्ट निकिल की मिश्र धातुओं से

लंबी अवधि के उपयोग के बाद बल्ब के अंदर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है. इसका कारण है

टंगटन तंतु की वाष्प बनकर वहां एकत्रित हो जाती है

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago