G.K

अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक

आज इस आर्टिकल में हम आपको अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक के बारे में बता रहे है.

Contents show
1 अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक
1.10 भाग 21 अस्थायी, संक्रमणकालीन, और विशेष उपबंध)

अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक

अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक

भाग 13 (भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम)

व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतन्त्रता

अनुच्छेद 301

व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बाधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद 302

राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बाधन

अनुच्छेद 304

भाग 14 (संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ)

अखिल भारतीय सेवाएं

अनुच्छेद 312

संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग

अनुच्छेद 315

सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि

अनुच्छेद 316

लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य का हटाया जाना और निलंबित किया जाना

अनुच्छेद 317

लोक सेवा आयोग उनके कृत्य

अनुच्छेद 320

भाग 14 क (अधिकरण)

प्रशासनिक अधिकरण

अनुच्छेद 323 क

अन्य विषयों के लिए अधिकरण

अनुच्छेद 323 ख

भाग 15 (निर्वाचन)

निर्वाचन आयोग का गठन

अनुच्छेद 324

लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के लिए निर्वाचनों को व्यस्क मताधिकार के आधार पर होना

अनुच्छेद 326

निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्णन

अनुच्छेद 329

भाग 16 (कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध)

लोकसभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण

अनुच्छेद 330

लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

अनुच्छेद 331

राज्य राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जनजातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण

अनुच्छेद 332

राज्यों की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

अनुच्छेद 333

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

अनुच्छेद 338

नए अनुच्छेद-338 का अंत स्थापन अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग

अनुच्छेद 338 क

पिछड़े वर्गों की दशाओं के अधिवेशन के लिए आयोग की नियुक्ति

अनुच्छेद 340

अनुसूचित जातियां

अनुच्छेद 341

अनुसूचित जनजातियां

अनुच्छेद 342

भाग 17 (राजभाषा)

संघ की राजभाषा

अनुच्छेद 334

राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति

अनुच्छेद 344

राज्य की राजभाषा

अनुच्छेद 345

प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं

अनुच्छेद 350 क

भाग 18 (आपात उपबंध)

आक्रमण और आंतरिक अशांति के कारण आपात की उदघोषणा

अनुच्छेद 352

राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध

अनुच्छेद 356

आपात के दौरान अनुच्छेद 19 के उपबंधों का निलंबन

अनुच्छेद 358

वित्तीय आपात के बारे में उपबंध

अनुच्छेद 360

भाग 19 (प्रकीर्ण)

राष्ट्रपति और राज्यपालों और प्रमुखों का संरक्षण

अनुच्छेद 361

संसद और राज्य के विधानमंडल की कार्यवाहियों के प्रकाशन का सरक्षण

अनुच्छेद 361 क

कुछ संधियों करारों आदि से उत्पन्न विवादों में नारियों के हस्तक्षेप का वर्णन

अनुच्छेद 363

देशी राज्यों के शासकों को दी गई मान्यता की समाप्ति और निजी थैलियों का अंत

अनुच्छेद 363 क

भाग 20 (संविधान के संशोधन)

संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया

अनुच्छेद 368

प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद – Indian Constitution

भाग 21 अस्थायी, संक्रमणकालीन, और विशेष उपबंध)

राज्य सूची के कुछ विषय के संबंध में विधि बनाने की संसद की इस प्रकार स्थाई शक्तिमान में समवर्ती सूची के विषयों हो

अनुच्छेद 369

जम्मू कश्मीर राज्य के संबंधी उपबंध

अनुच्छेद 370

नागालैंड राज्य के संबंध में उपबंध

अनुच्छेद 371 क

असम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 ख

मणिपुर राज्य के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 ग

आंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 घ

आंध्र प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना

अनुच्छेद 371 ड़

सिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 च

मिजोरम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 छ

अरुणाचल प्रदेश के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 ज

गोवा के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद 371 झ

भाग 22 (संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन)

संक्षिप्त नाम

अनुच्छेद 393

प्रारंभ

अनुच्छेद 394

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अनुच्छेद व अनुसूचियाँ भाग – 13 से लेकर भाग 22 तक, भारतीय संविधान में कितनी धाराएँ हैं, संविधान के भाग की ट्रिक, संविधान का अर्थ एवं परिभाषा, भारतीय संविधान में वर्तमान में कुल कितने भाग हैं? के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Share
Published by
Manoj Swami

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago