आज इस आर्टिकल में हम आपको अनुपात तथा समानुपात अभ्यास प्रश्न और उत्तर दे रहे है.

अनुपात तथा समानुपात अभ्यास प्रश्न और उत्तर

अनुपात तथा समानुपात अभ्यास प्रश्न और उत्तर
अनुपात तथा समानुपात अभ्यास प्रश्न और उत्तर

Q. 12 तथा 30 के तृतीयानुपाती तथा अन्य 25 के मध्यानुपाती का अनुपात है?

Ans. 5:1

Q. 15:19 के प्रत्येक पद में से क्या घटाया जाए कि नहीं संख्या 3:4 के अनुपात में बन जाए?

Ans. 3

Q. दो संख्याएं 5:6 के अनुपात में है. दोनों संख्याओं में से 8 घटाने पर 1:2 के अनुपात में हो जाती है, संख्याओं का गुणनफल कितना है?

Ans. 120

प्रतिशत अभ्यास के प्रश्न और उत्तर

Q. एक परिवार की आय एवं व्यय का अनुपात 10:7 है. यदि उस परिवार काव्य रुपए 10500 हो, तो बचत कितनी है?

Ans. रु. 4500

Q. 0.12, 0.21, 8:00 का चतुर्थनुपाती क्या है?

Ans. 14

Q. A तथा B की वर्तमान आयु 4:5 के अनुपात में है तथा 5 वर्ष बाद में 5:6 के अनुपात में होगी A की वर्तमान आयु है?

Ans. 20 वर्ष

Q. पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की आयु तीन गुने वर्ष से 3 वर्ष अधिक है. 3 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु से 2 गुनी से 10 वर्ष अधिक होगी, तब पिता तथा पुत्र की आयु का अनुपात है?

Ans. 33:10

Q. A और B के पास 2:1 अनुपात में धन है. यदि A और B को रुपए 2 देता है, तो यह धन उनके पास एक 1:1 के अनुपात में हो जाता है प्रारंभ में उसके पिता के पास कितना धन था?

Ans. रु. 8 और रु. 4

Q. नम्रता और दिव्या की आयु में 4:3 का अनुपात है. उनकी आयु का योग 28 वर्ष है तो, 4 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा?

Ans. 5:4

Q. तीन भागीदारी एक व्यवसाय में रुपए ₹2000 और रु. 2500 और रु. 1000 लगाते हैं. लव रुपए 880 होने पर अंतिम भागीदार को कितनी राशि मिलेगी?

Ans. रु. 160

Q. 10 वर्ष पहले दिव्या की उम्र की उम्र की आधी थी, यदि आप दोनों की उम्र का अनुपात 3:4 है, तो उनकी वर्तमान आयु का योग होगा?

Ans. 35 वर्ष

Q. करण और बिल्ला की मासिक आय का अनुपात है 5:3 है. मासिक खर्च 7:4 अनुपात में है फिर दोनों रुपए 880 प्रति माह बताते हैं तो उनकी कुल वार्षिक आय क्या है?

Ans. रुपए 19,200

Q. 2 दिन के लिए सांसो को 15 बोतल पानी की जरूरत होती है, तो 7 दिन के लिए चार पुरुषों को कितनी बोतल पानी की जरूरत है.

Ans. 30

Q. किसी धन की दो राशियों का अनुपात 8:9 है यदि प्रथम राशी रुपए 20 है, तो दूसरी राशि है

Ans. रुपए 22.50

Q. एक कक्षा में लड़कियों तथा लड़के1:3 के अनुपात में है.. लड़के की संख्या 33 हो तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

Ans. 44

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अनुपात तथा समानुपात अभ्यास प्रश्न और उत्तर, अनुपात और समानुपात-अभ्यास प्रश्नावली, अनुपात एवं समानुपात फार्मूला और ट्रिक उदाहरण सहित के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *