BARC यानी भारतीय परमाणु अनुसंधान केंद्र ने BARC सहायक सुरक्षा अधिकारी ( Assistant Security Officer ) के रिजल्ट घोषित कर दिए है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन BARC की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है.

Result को दो सूचि में घोषित किया गया है स्क्रीन्ड इन और स्क्रीन्ड आउट. रिजल्ट में आपको आपका नाम, आवेदन संख्या, और जन्म तिथि की जानकरी मिलेगी.
अभी BARC के फिजिकल टेस्ट को एक बार के लिए postponed कर दिया गया है. ASO की फिजिकल डेट पहले 17 मार्च से 18 अप्रैल तक होनी थी.
Organization Name | Bhabha Atomic Research Centre, Government of India |
Job Role | Security Guard & Assistant Security Officer Posts |
Total Posts | 92 Posts |
Type of Job | Results |
Location of the Job | Across India |
Selection Process | Physical Test, Written Exam |
Mode of Application | Online |
Official Website | www.barc.gov.in |
BARC Assistant Security Officer (ASO) का Result कैसे Download करें?
- सबसे पहले आपको BARC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको Career Opportunities > Recruitment > Interview & Result पर क्लिक करना है.
- अब आपको List of candidates provisionally Screened – IN/OUT for the post of Assistant Security Officer (A) के सामने दिए गए Click Here के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद एक पीडीऍफ़ लोड होगी जिससे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
Download ASO Result
BARC ASO Cut Off
उम्मीदवार बीएआरसी यूडीसी कट ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं और लिखित परीक्षा के लिए अपने परिणाम का विश्लेषण कर सकते हैं।
यहां हमने सभी श्रेणियों के लिए BARC अपर डिवीजन क्लर्क अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने के लिए सीधा लिंक दिया है।
चूंकि BARC बोर्ड परिणाम जारी करने में कुछ समय लेगा, उम्मीदवार BARC UDC कट ऑफ मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स की जांच कर सकते हैं ताकि वे आधिकारिक BARC परिणाम 2020 की घोषणा से पहले अपने परिणाम का विश्लेषण करें।
जिन आवेदकों ने न्यूनतम योग्यता प्राप्त कर ली है। परीक्षा में अंक प्रक्रिया के अगले दौर के लिए पात्र हैं।
No Comments