भारत का भौतिक भूगोल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत का भौतिक भूगोल

  • भारत का कुल क्षेत्रफल 3287263  वर्ग किमी है. जो विश्व का क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है.
  • भारत की कुल जनसंख्या 1,21,01,93,422 ( जनगणना-2011)  है. जो विश्व जनसंख्या का लगभग 17.44 % है.
  • भारत का देशांतरीय विस्तार 68०7 पूर्वी देशांतर से 97० 25 पूर्वी देशांतर के मध्य है.
  • भारत का अक्षांशीय विस्तार 8०4 उत्तरी अक्षांश से 37०6 उत्तरी अक्षांश तक है.
  • भारत का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग 30 डिग्री है. क्
  • षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में सातवां स्थान.
  • भारत का दक्षिणतम बिंदु इंदिरा पॉइंट है तथा उत्तरी बिंदु इंदिरा कॉल है.
  • भारत का पूर्व से पश्चिम विस्तार 2933 किलोमीटर तथा उत्तर से दक्षिण विस्तार 3214 किलोमीटर है.
  • भारत की स्थलीय सीमा 15200 किलोमीटर.
  • देश के मुख्य धरातलीय भाग की समुद्री सीमा 100 किलोमीटर 7516.5 किलोमीटर है.
  • मैक मोहन रेखा भारत एवं चीन के बीच अंतर राष्ट्रीय सीमा है भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा बनाती है.
  • भारत में 29 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश शामिल है.
  • कर्क रेखा भारत के मध्य से गुजरती है. यह है- गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखंड ,पश्चिम बंगाल ,त्रिपुरा तथा मिजोरम.
  • भारत की मानक समय रेखा 82.5 पूर्वी देशांतर के नैनी से गुजरती है.
  • भारत के पूर्वी तट को कोरोमंडल तथा पश्चिमी तट को मालाबार तट कहते हैं.
  • भारत में सर्वाधिक नगरों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, जबकि मेघालय में सबसे कम नगर है.
  • जोजिला दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है.
  • बनिहाल दर्रा से जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग गुजरता है.
  • जवाहर सुरंग बनिहाल और काज़ीगुंड के बीच में स्थित है.
  • शीतला दर्रा सतलज नदी द्वारा निर्मित शिमला से  तिब्बती को जोड़ता है.
  • सिक्किम की सीमाएं नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है.
  • तुजू दर्रा मणिपुर में है, जो भारत के मयामार से जोड़ता है.
  • भारत का एकमात्र जागृत ज्वालामुखी बैरन द्वीप है, अंडमान के पूर्वी भाग में अवस्थित है.
  • भारत का प्रसुप्त नारकोंडम (अंडमान निकोबार में स्थित) है.
  • आदम ब्रिज तमिलनाडु एवं श्रीलंका के मध्य स्थित है.
  • पम्बन द्वीप आदम ब्रिज का हिस्सा है.
  • पम्बन रमेश रामेश्वरम से अलग करता है.
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मरकत द्वीप के नाम से भी प्रसिद्ध है.

वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी

भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी

भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी

बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी

विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Important Question and Answer For Exam Preparation

प्रमुख जलडमरूमध्य

नाम अवस्थिति
8 चैनल मालदीप वह मिनीकॉय के मध्य
9 चैनल लक्ष्यदीप वह मिनिकॉय के मध्य
10 चैनल अंडमान और निकोबार के मध्य
पाक  स्ट्रेट   तमिलनाडु और निकोबार के मध्य
डंकन पास दक्षिण अंडमान व लघु अंडमान के मध्य
मनार खाड़ी दक्षिण पूर्व तमिल नाडु वस श्रीलंका के मध्य
लक्ष्यद्वीप सागर लक्ष्यद्वीप एवं मालाबार तट के मध्य
कोको चैनल मया मा मारवाड़ आमान निकोबार
ग्रैंड चैनल सुमात्रा व  निकोबार के मध्य

स्थलीय सीमा पर स्थित भारतीय राज्य

देश सीमा पर स्थित भारतीय राज्य
पाकिस्तान गुजरात, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, राजस्थान
चीन जम्मू -कश्मीर, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
नेपाल उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड
बांग्लादेश पश्चिम बंगाल, अशोम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम
मयामार अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
अफगानिस्तान जम्मू- कश्मीर
भूटान सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अशोम, अरुणाचल प्रदेश

भारत के प्रमुख पर्वत एवं उसके शिखर

पर्वत शिखर (ऊंची चोटी)
हिमालय पर्वत माउंट एवरेस्ट
अरावली पहाड़ी गुरु शिखर
सहाद्रि पहाड़ी अनाईमुडी ( दक्षिण भारत की सर्वोच्च चोटी)
नीलगिरी पहाड़ी दोदाबेटा
महादेव पहाड़ी धूप गड्डी
काराकोरम श्रेणी K2 ( गॉडविन ऑस्टिन)

Leave a Comment