आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत पर मुस्लिम आक्रमण के बारे में बता रहे है की किस मुस्लिम शासक ने भारत पर सबसे पहले आक्रमण किया था. जिसकी जानकारी से आप एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

भारत पर मुस्लिम आक्रमण
भारत पर मुस्लिम आक्रमण

गुप्तोत्तर वंश एवं पुष्यभूति वंश


भारत पर मुस्लिम आक्रमण

  • भारत पर पहला सफल मुस्लिम आक्रमण मोहम्मद बिन कासिम ने 712 ई. में किया था. उसने शिंद एवं मुल्तान को जीत लिया था.
  • मोहम्मद गजनबी ने 1001 से 1027 ई. के बीच में 17 आक्रमण किये है. इनमें 1025 ईस्वी में सोमनाथ के शिव मंदिर पर किया गया आक्रमण सबसे प्रसिद्ध आक्रमण था.
  • मोहम्मद गौरी को भारत में स्वच्छता का संस्थापक माना जाता है. 1125 ई. में चालुक्य सोलंकी वंश के शासक भीम द्वितीय ने आबू पर्वत के समीप मोहम्मद गौरी को पराजित किया था.
  • 1191 ईस्वी के तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान के हाथों पराजय के बाद 1192 ईस्वी के तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को पराजित किया.
  • 1194 के चंदावर के युद्ध में कन्नौज के गहडवाल राजा जयचंद को मोहम्मद गोरी ने पराजित किया.
  • 1206 ईस्वी में मोहम्मद गौरी की हत्या गधी लौटने के क्रम में हो गई.
    दिल्ली सल्तनत- गुलाम वंश (1206-1290 ई.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *