Bihar D.El.Ed Kala Shastra – 2 Question Paper

Bihar D.El.Ed Kala Shastra – 2 Question Paper की मदद से आप बिहार डी.एल.एड के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Bihar D.El.Ed Kala Shastra – 2 Question Paper

Bihar D.El.Ed Kala Shastra - 2 Question Paper
Bihar D.El.Ed Kala Shastra – 2 Question Paper

कला शिक्षा -2
प्रत्येक प्रश्न संख्या के अन्तर्गत दिए गए विकल्पों में से आपने जिस प्रश्न को उत्तर देने के लिए चुना है, उसके आगे
बने बॉक्स पर निशान अवश्य लगाएँ अन्यथा आपका उत्तर अमान्य हो सकता है ।
लघु-उत्तर वाले प्रश्न (लगभग 100 शब्दों में उत्तर दें)।
प्रत्येक प्रश्न के लिए अधिकतम अंक 5 है ।

1. विद्यालय के समय सारणी में कला शिक्षा का किस प्रकार समावेश होना चाहिए ? सोदाहरण समझाएँ। ।

अथवा

कला अनुभव क्या है ? बच्चों के लिए यह क्यों जरूरी है ? उदाहरण देते हुए समझाएँ ।

2. प्राथमिक कक्षा के हिन्दी की पाठ्यपुस्तकों से किसी एक पाठ का उल्लेख करते हुए समझाएँ कि उसके साखन सिखने में प्रदर्शन कला के किन तरीकों का प्रयोग किया जा सकता है ?

अथवा

प्राथमिक कक्षा के पर्यावरण अध्ययन की पाठ्यपुस्तकों से किसी एक पाठ का उल्लेख करते हुए समझाएं कि उसके सीखने-सिखाने में प्रदर्शन कला के किन तरीकों का प्रयोग किया जा सकता है ?

3. प्रदर्शन कला के कम से कम दो तत्वों का उल्लेख करते हुए उनके महत्व को समझाएँ ।

अथवा

विद्यालय में बच्चों के संदर्भ में रंगमंच के क्या उपयोगिता है ? क्या आपके अपने विद्यालय में रंचमंच है ? यदि आपको विद्यालय में रंचमंच का जिम्मा दिया जाए तो उसके प्रमुख उद्देश्य क्या होंगे ?

4. कला शिक्षा में मूल्यांकन के विभिन्न उपागम एवं तकनीक क्या हैं ? किन्हीं चार की चर्चा करें ।

अथवा

कला शिक्षा में संकेतक आधारित मूल्यांकन क्या है ? उदाहरण देकर स्पष्ट करें ।

Leave a Comment