CBSE Class 10th Science Question Paper 2020

CBSE Class 10th Science Question Paper 2020
CBSE Class 10th Science Question Paper 2020

खंड – क

1. किसी चक्रीय असंतृप्त कार्बन यौगिक का नाम लिखिए।

2. किसी कुण्डली में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं में परिवर्तन के कारण उसमें प्रेरित विद्युत धारा प्रवाहित होती है। इस मूल परिघटना का नाम लिखिए।

नीचे दिए गए अनुच्छेद और पढ़ी गयीं संबंधित संकल्पनाओं की व्याख्या के आधार पर प्रश्न संख्या 3(a) से 3(d) तथा 4(a) से 4(d) के उत्तर दीजिए :

3. मानव जनसंख्या की वृद्धि करता साइज़ सभी लोगों की चिन्ता का विषय है। किसी समष्टि में जीवन दर और मृत्यु दर उसके साइज़ को निर्धारित करते हैं। जनन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा जीव अपनी समष्टि की वृद्धि करते हैं। जनन के लिए लैंगिक परिपक्वता आनुक्रमिक होती है और यह तब होती है जब सामान्य शरीर में वृद्धि हो रही होती है। किसी सीमा तक लैंगिक परिपक्वता का यह अर्थ नहीं होता कि शरीर अथवा मस्तिष्क लैंगिक क्रिया अथवा बच्चे उत्पन्न करने योग्य हो गया है। समष्टि के साइज़ को नियंत्रित करने के लिए मानव द्वारा विभिन्न गर्भनिरोधक युक्तियाँ उपयोग की जा रही हैं।

(a) लड़के एवं लड़कियों में लैंगिक परिपक्वता के दो सामान्य लक्षणों की सूची बनाइए।
(b) अविवेचित मादा भ्रूण हत्या का क्या परिणाम होता है?
(c) गर्भ-निरोधन की कौन सी विधि शरीर का हॉर्मोनी-संतुलन परिवर्तित कर देती है?
(d) समष्टि (जनसंख्या) के साइज़ को निर्धारित करने वाले दो कारक लिखिए।

4. मानव शरीर पनि महत्वपूर्ण परकों से मिलकर बना है जिनमें से जल एक प्रमुख घटक है। प्रत्येक मानव के लिए भोजन एवं पेयजल आवश्यक है। भोजन कृषि द्वारा पौधों से प्राप्त होता है। अधिक उपज प्राप्त करने के लिए खेतों में पीडकनाशियों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। इन पीड़कनाशियों को पौधे पदा से जल एवं खनिजों के साथ अवशोषित कर लेते हैं तथा जलाशयों से यही पीड़कनाशी जलीय पादपों और जीवों के शरीरों में पहुंच जाते हैं। कि यह पीडकनाशी जैव निम्नीकरणीय नहीं हैं अत: यह रसायन प्रत्येक पोषी स्तर पर क्रमिक रूप से संचित होते जाते हैं। इन रसायनों की अधिकतम सांद्रता हमारे शरीरों में संचित हो जाती है और हमारे मस्तिष्क और शरीर को अत्यधिक प्रभावित करती है।

(a) मानवों के शरीर में पीड़कनाशियों की सांद्रता अधिकतम क्यों पायी जाती है?
(b) कोई ऐसी विधि लिखिए जिसका अनुप्रयोग करके हम पीड़कनाशियों का भोजन द्वारा अपने शरीर में प्रवेश कुछ सीमा तक कम कर सकते हैं।
(c) किसी आहार-श्रृंखला के विभिन्न चरण निरूपित करते हैं :

(a) आहार जाल (b) पोषी स्तर
(c) पारितंत्र (d) जैव आवर्धन

(d) किसी पारितंत्र में प्रचालित विभिन्न आहार-शृंखलाओं के संदर्भ में मानव है, कोई :

(a) उपभोक्ता (b) उत्पादक
(c) उत्पादक एवं उपभोक्ता (d) उत्पादक और अपमार्जक

5. कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्र अभिक्रिया करके बुझा हुआ चूना बनाता है। CaO(s) + H2O(l) + Ca(OH)2(aq)

इस अभिक्रिया का वर्गीकरण अभिक्रियाओं के किस प्रकार में किया जा सकता है?

(A) संयोजन अभिक्रिया (B) ऊष्मा उन्मोची अभिक्रिया
(C) ऊष्मा शोषी अभिक्रिया (D) उपचयन अभिक्रिया

निम्न में से सही विकल्प कौन सा है?

(a) (A) और (C) (b) (C) और (D)
(c) (A), (C) और (D) (d) (A) और (B)

अथवा

जब हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को कॉपर सल्फेट के नीले विलयन से प्रवाहित किया जाता है तो कॉपर सल्फाइड का काला अवक्षेप प्राप्त होता है तथा इस प्रकार बना सल्फ्यूरिक अम्ल विलयन में रह जाता है। यह अभिक्रिया निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

(a) संयोजन अभिक्रिया (b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया (d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

किसी द्विविस्थापन आभक्रिया जैसे सोडियम सल्फेट विलयन और बेरियम क्लोराइड विलयन के बीच अभिक्रिया में :

(A) परमाणुओं का आदान-प्रदान होता है। (B) आयनों का आदान-प्रदान होता है।
(C) कोई अवक्षेप बनता है। (D) कोई अविलेय लवण बनता है। सही विकल्प है :

(a) (B) और (D) (b) (A) और (C)
(c) केवल (B) (d) (B), (C) और (D)

7. बेकिंग सोडा निम्नलिखित में से किसका मिश्रण होता है?

(a) सोडियम कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल (b) सोडियम कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल (d) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल

8. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है :

(a) CasO4. 2H2O (b) Casoi. H20
(c) CasO4. 1/2 HO (d) 2CaSO4. H2O

9. परावर्तन के नियम लागू होते हैं :

(a) केवल समतल दर्पणों पर (b) केवल अवतल दर्पणों पर
(c) केवल उत्तल दर्पणों पर (d) सभी परावर्तक पृष्ठों पर

अथवा

जब किसी बिम्ब को किसी अवतल दर्पण के फोकस और ध्रुव के बीच रखा जाता है, तो उसका प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे बनता है। यह प्रतिबिम्ब होता है :

(a) वास्तविक (b) उल्टा
(c) आभासी और उल्टा (d) आभासी और सीधा

10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा :

(a) निरन्तर विचरण करती है। (b) परिवर्तित नहीं होती।
(c) अत्यन्त कम हो जाती है। (d) अत्यधिक बढ़ जाती है।

अथवा

100 W और 40 W के दो बल्ब श्रेणी में संयोजित हैं। 100 W के बल्ब से 1 A धारा प्रवाहित हो रही है। 40 W के बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा :

(a) 0.4A (b) 0.6A
(c) 0.8 A (d) 1 A

11. भौम जल के संपोषण के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी होगा?

(a) वनस्पति आच्छादन का क्षय (b) अधिक पानी चाहने वाली फसलों की ओर मुड़ाव
(c) शहरी अपशिष्टों से प्रदूषण (d) वनरोपण

  1. कोयले और पेट्रोलियम के अपूर्ण दहन से :

(A) वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है।
(B) मशीनों की दक्षता में वृद्धि होती है।
(C) वैश्विक ऊष्मण घट जाता है।
(D) विषैली गैसें उत्पन्न होती हैं।
सही विकल्प है :

(a) (A) और (B) (b) (A) और (D)
(c) (B) और (C) (d) (C) और (D)

प्रश्न संख्या 13 और 14 के लिए दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) द्वारा अंकित किया गया है। इन प्रश्नों के सही उत्तर नीचे दिए गए कोडो (a), (b), (c) और (d) में से चुनकर दीजिए :

(a) A और R दोनों सही हैं और R अभिकथन की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

13. अभिकथन (A) : एस्टरीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें मृदु गंध का कोई पदार्थ बनता है।
कारण (R) : जब एस्टर सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करते हैं, तो कोई एल्कोहॉल और कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम लवण बनते हैं।

14. अभिकथन (A) : नाभिकीय विखण्डन की प्रक्रिया में उत्पन्न नाभिकीय ऊर्जा का परिमाण इतना विशाल होता है कि यूरेनियम के एक परमाणु के विखण्डन में जो ऊर्जा उत्पन्न होती है वह कोयले के किसी कार्बन परमाणु के दहन से उत्पन्न ऊर्जा की तुलना में 1 करोड़ गुनी अधिक होती है।
कारण (R) : यूरेनियम जैसे भारी परमाणु के नाभिक से जब निम्न ऊर्जा का कोई न्यूटॉन बमबारी करता है तो वह हल्के नाभिकों में टूट जाता है। इस अभिक्रिया में मल नाभिक तथा उत्पाद नाभिकों के द्रव्यमानों का अन्तर विशाल ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है।

खंड-ख

किसी चायना डिश में 1 ग्राम कॉपर-चर्ण को लेकर गर्म किया गया। गर्म करने पर क्या स्वतन होते हैं ? गर्म पदार्थ पर हाइडोजन गैस प्रवाहित करने पर इसमें कोई दिखाई देने योग्य परिवर्तन होता है। प्रत्येक प्रकरण में बनने वाले पदार्थों के नाम और रंग तथा होने वाली अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।

16. क्लोर-क्षार प्रक्रिया के महत्त्वपूर्ण उत्पादों की सूची बनाइए। इनमें से प्रत्येक उत्पाद का एक महत्त्वपूर्ण उपयोग लिखिए।

अथवा

साडियम कार्बोनेट से धोने का सोडा किस प्रकार बनाया जाता है? इसका रासायनिक समाकरण लिखिए। इस लवण के प्रकार का उल्लेख कीजिए। यह जल की जिस प्रकार की कठोरता को दूर करता है, उसका नाम लिखिए।

17. किसी परखनली में 3mL एथेनॉल लेकर उसे जल-ऊष्मक में धीरे-धीरे गर्म किया गया। इस विलयन में 5% क्षारीय पोटैशियम परमैंगनेट विलयन को पहले बूंद-बूंद करके और फिर आधिक्य में मिलाया गया।

(i) KMnO4 का 5% विलयन किस प्रकार बनाया जाता है?
(ii) इस अभिक्रिया में क्षारीय पोटैशियम परमैंगनेट की भूमिका का उल्लेख कीजिए। इसे आधिक्य में मिलाने पर क्या होता है?
(iii) इस अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।

18. कोई गिलहरी आतंक की परिस्थिति में है। वह अपने शरीर को लड़ने के लिए अथवा वहाँ से भागने के लिए तैयार करती है। उसके शरीर में तत्काल होने वाले परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए जिससे कि वह गिलहरी लड़ अथवा भाग सके।

अथवा

बहुकोशिकीय जीवों की कोशिकाओं के बीच संचार के साधन के रूप में विद्युत आवेग की तुलना में रासायनिक संचरण बेहतर क्यों होता है?

19. परागण की परिभाषा दीजिए। स्वपरागण और परपरागण के बीच विभेदन कीजिए। परागण का क्या महत्त्व है?

20. समजात संरचनाएँ क्या होती हैं? कोई उदाहरण-दीजिए। क्या यह आवश्यक है कि समजात संरचनाओं के पूर्वज सदैव ही समान हों? अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।

21. कोलॉइडी कण टिण्डल प्रभाव क्यों दर्शाते हैं? ऐसे चार उदाहरण दीजिए जिनमें टिण्डल प्रभाव दिखाई देता है।

अथवा

काँच के स्लैब और काँच के प्रिज़्म के बीच विभेदन कीजिए। क्या होता है जब (i) एकवर्णी प्रकाश, (ii) श्वेत प्रकाश का कोई पतला किरण पुंज किसी (a) काँच के स्लैब और (b) काँच के प्रिज़्म से गुजरता है?

22. नामांकित पारेख खींचकर (i) सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य का रक्ताभ प्रतीत होना तथा (ii) दोपहर के समय जब सूर्य सिर के ठीक ऊपर होता है, सूर्य का श्वेत प्रतीत होना दर्शाइए।

23. निकोम के किसी तार के लिए V-I ग्राफ नीचे आरेख में दर्शाया गया है. इस ग्राफ से आप क्या निष्कर्ष निकालते हैं? इस प्रकार के ग्राफ को प्राप्त करने के लिए नामांकित परिपथ आरेख खींचिए.cbse class 10 science question no 23

24. (a) जूल के तापन नियम के लिए गणितीय व्यंजक लिखिए।
(b) दो घण्टे में 40V विभवान्तर से 96000 कलॉम आवेश को स्थानान्तरित करने में उत्पन्न ऊष्मा परिकलित कीजिए।

खंड-ग

25. कार्बन सोडियम, मैग्नीशियम तथा ऐलमिनियम के ऑक्साइडों से इनकी निजी धातुओं को अपचयित नहीं कर सकती है, क्यों? धातुओं की सक्रियता श्रेणी में इन धातुओं को कहाँ रखा गया है? इन धातुओं को इनके अयस्कों से किस प्रकार प्राप्त किया जाता है? कोई एक उदाहरण लेकर रासायनिक समीकरणों सहित धात को निष्कर्षित करने की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।

  1. आधुनिक आवर्त सारणी में कुछ तत्त्वों की स्थितियाँ नीचे दर्शाए अनुसार हैं ।cbse class 10 science question no 26

उपरोक्त सारणी का उपयोग करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक प्रकरण में कारण देकर दीजिए :

(i) कौन सा तत्त्व केवल सहसंयोजी यौगिक बनाएगा?
(ii) कौन सा तत्त्व संयोजकता 2 की अधातु है?
(iii) कौन सा तत्त्व संयोजकता 2 की धातु है?
(iv) H,C और F में से किसका परमाणु साइज़ सबसे बड़ा है?
(v) H, C और F किस परिवार के सदस्य हैं ?

अथवा

परमाणु साइज की परिभाषा दीजिए। इसकी माप का मात्रक लिखिए। आधुनिक आवर्त सारणी में किसी समूह और किसी आवर्त में परमाणु रिज्याओं में क्या प्रवृत्ति पायी जाती है और ऐसा क्यों है?

27. (a) जलीय जीवों और स्थलीय जीवों की सांस लेने की दरों में अन्तर क्यों होता है? व्याख्या कीजिए।
(b) मानव श्वसन-तंत्र का आरेख खींचिए और उस पर ग्रसनी, श्वासनली, फुफ्फुस, डायाफ्राम तथा कूपिका कोश का नामांकन कीजिए।

अथवा

(a) मानव उत्सर्जन तंत्र का निर्माण करने वाले अंगों के नाम लिखिए।
(b) मानव शरीर में मूत्र किस प्रकार बनता है, का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

  1. (a) लक्षणों की प्रभाविता का नियम क्या है? उदाहरण देकर व्याख्या कीजिए।
    (b) किसी एकल जीव द्वारा अपने जीवनकाल में उपार्जित लक्षण अगली पीढ़ी में वंशानुगत क्यों नहीं होते? व्याख्या कीजिए।

29. नीचे दिए प्रत्येक प्रकरण में प्रतिबिम्ब बनना दर्शाने के लिए किरण आरेख खींचिए :
(i) जब बिम्ब किसी उत्तल लेंस के प्रकाशिक केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच स्थित है।
(ii) जब बिम्ब किसी अवतल लेंस के सामने कहीं पर भी स्थित है।
(ii) जब बिम्ब किसी उत्तल लेंस के 2F पर स्थित है।
उपरोक्त प्रकरणों (i) और (ii) में आवर्धनों के चिह्नों और मानों का उल्लेख कीजिए।

अथवा

4.0 cm साइज़ का कोई बिम्ब 15.0 cm फोकस दूरी के किसी अवतल दर्पण के सामने 25.0 cm दूरी पर स्थित है।
(i) इस दर्पण के सामने किसी पर्दे को कितनी दूरी पर रखा जाए ताकि उस पर बिम्ब का तीक्ष्ण प्रतिबिम्ब बने।
(ii) बनने वाले प्रतिबिम्ब का साइज़ ज्ञात कीजिए। (ii) इस प्रकरण में प्रतिबिम्ब बनना दर्शाने के लिए किरण आरेख खींचिए।

30. (a) विद्युत्-चुम्बक क्या होता है? इसके कोई दो उपयोग लिखिए।
(b) विद्युत-चुम्बक कैसे बनाया जाता है? इसे दर्शाने के लिए नामांकित आरेख खींचिए।
(c) विद्युत्-चुम्बक बनाने में नर्म लौह क्रोड का उपयोग किए जाने के उद्देश्य का उल्लेख 1 कीजिए।
(d) यदि किसी विद्युत्-चुम्बक का पदार्थ निश्चित है तो उस विद्युत्-चुम्बक की प्रबलता में वृद्धि करने के दो उपाय लिखिए।

Leave a Comment