HSSC, SSC, UPSC, UKPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Army exam की तैयारी करने के लिए हम आपको यहाँ पर Current Affairs 28 January 2020 in Hindi के बारे में बताने जा रहे है. इनकी मदद से आप अपने GA की तैयारी आसानी से कर सकते है.
27 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब
Current Affairs 28 January 2020 in Hindi
Q. किस दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
उत्तर. 25 जनवरी – भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था।
Q. हाल ही में किस महान NBA खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई?
उत्तर. कोबी ब्रायंट – रिटायर्ड बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट की दुर्घटना में मौत हो गई है. रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हुई है. यह हादसा कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुई जिसमें कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. बता दें कि कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े नामों में एक हैं.
Q. हाल ही में भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) ने किस देश के लिए 35.8 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की?
उत्तर. सूरीनाम – यह लाइन ऑफ क्रेडिट सूरीनाम के ग्रामीण विद्युतीकरण हेतु जारी की गयी है. भारत सरकार ने अब तक सूरीनाम हेतु 09 लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की हैं. इसके तहत अब तक 124.98 मिलियन रुपये सूरीनाम को दिए जा चुके हैं.
26 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब
No Comments