HSSC, SSC, UPSC, UKPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Army exam की तैयारी करने के लिए हम आपको यहाँ पर Current Affairs 26 January 2020 in Hindi के बारे में बताने जा रहे है. इनकी मदद से आप अपने GA की तैयारी आसानी से कर सकते है.

25 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

Current Affairs 26 January 2020 in Hindi

Q. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के नए संस्करण में कितने नए भारतीय अंग्रेजी शब्दों को शामिल किया गया है?

उत्तर. 26 – ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर डिक्शनरी के अद्यतन संस्करण में आधार, चावल, डब्बा, हड़ताल और शादी सहित 26 नए भारतीय अंग्रेजी शब्दों को जगह मिली है. शब्दकोश का 10वां संस्करण शुक्रवार को जारी किया गया जिसमें कुल 384 भारतीय अंग्रेजी शब्द हैं. साथ ही चैटबोट, फेक न्यूज और माइक्रोप्लास्टिक सहित करीब 1,000 नए शब्दों को भी इस शब्दकोश में जगह मिली है.

Q. पाकिस्तान ने हाल ही में कितने किलोमीटर की दूरी तक फायर करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर. 290 KM – जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत के साथ लगातार तनाव के रिश्ते बनाए हुए है। वो कभी परमाणु हमले की धमकी दे देता है तो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता है। अब इस बात को 6 माह से अधिक का समय बीत चुका है।

Q. हाल ही में किस देश ने दुनिया का सोने का सबसे छोटा सिक्का जारी किया है?

उत्तर. स्विट्जरलैंड – स्विट्जरलैंड ने 23 Jan 2020 को दुनिया का सोने का सबसे छोटा सिक्का जारी किया। इसका व्यास करीब 2.96 मिलीमीटर (0.21 इंच) है। जबकि वजन 0.063 ग्राम ( एक ओंस का 1/500वां हिस्सा) है। सिक्का इतना छोटा है कि इसे देखने के लिए एक खास मैग्नीफाइंग ग्लास दिया गया है। इसके एक तरफ महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की एक लोकप्रिय आकृति उकेरी है, जिसमें वह अपनी जीभ दिखा रहे हैं।

24 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *